चूरू. जिले में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए रतननगर कस्बे में महज 2 घंटों में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वार्ड संख्या 2 के बंद मकान की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि चोर उस वक्त मकान में घुसे जब मकान मालिक अपने रिश्तेदार के यहां खाना खाने गया था. 2 घंटे बाद जब मकान मालिक वापस आया तो खिड़की का कांच टूटा देखकर उसके होश उड़ गए. कमरे में रखी अलमारी और सूटकेस के ताले तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख 65 हजार नगदी सहित लाखों के सोने चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतननगर पुलिस ने मौका मुआयना किया.
मामले में मकान मालिक अर्जुन मीणा ने बताया कि वह खाना खाने मकान बंद करके रिश्तेदारों के यहां गया था. 2 घंटे बाद वापस आया तो खिड़की के कांच टूटे हुए थे. मकान में पीछे की दीवार का काम शुरू हो रखा है. इसलिए घर में डेढ़ लाख रुपए नकद रखे हुए थे. इसके अलावा एलआईसी की किस्त जमा कराने के लिए 15 हजार रुपए भी थे. सोने चांदी की ज्वेलरी सहित चोरों ने नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया.
हैरान करने वाली बात ये है कि चूरू जिले में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर, चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिर्फ मामला दर्ज करने की औपचारिकता तक ही सिमट चुकी है. एक ओर जहां अब तक हुई चोरी की वारदातों का खाकी कोई सुराग नहीं लगा पाई. वहीं, रतननगर में दो दिन में दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.