चूरू. सीकर रेलवे स्टेशन सहित जयपुर-बीकानेर मंडल के 21 रेलवे स्टेशनों का रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति 15 मार्च से निरीक्षण शुरू करेगी.15 से 24 मार्च तक होने वाले निरीक्षण में टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करेगी. टीम बीकानेर, जयपुर मंडल के डीआरएम के साथ-साथ रेलवे के जीएम महाप्रबंधक से मुलाकात कर यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के समाधान पर चर्चा करेगी.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार टीम रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत करेगी. बता दें कि रेलवे में आमजन की यात्रा की सुगमता और ट्रेनों में यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने यात्री सुविधा समिति के सदस्यों की टीम गठित की है, जो स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं जांचेगी.
चूरू में 21 मार्च को पहुंचेगी टीम
टीम 15 मार्च को रेवाड़ी पहुंचेगी. 17 मार्च को रेवाड़ी से चलकर बावल, खैरथल और अलवर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेगी. 19 मार्च को यह टीम जयपुर में निरीक्षण करेगी, जयपुर में पीएसी टीम की रेलवे महाप्रबंधक व अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक होगी. 20 मार्च को पीएसी टीम जयपुर से रींगस पहुंचेगी. जहां रींगस के अलावा सीकर रेलवे परिसर का निरीक्षण करेगी.
पढ़ें- नसीराबाद छावनी परिषद चुनावः मौजूदा उपाध्यक्ष योगेश सोनी क्या पुनः पहनेंगे ताज या होगा कोई और सरताज!
इसी प्रकार टीम 21 मार्च को लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, शेखावाटी का निरीक्षण करते हुए चूरू रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. टीम रात्रि विश्राम चूरू में ही करेगी. 22 मार्च को सुबह चूरू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रतनगढ़ व श्री डूंगरगढ़ जाएगी. 23 मार्च को यह 6 सदस्यीय टीम बीकानेर रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ दौरा करेगी और सुविधाओं की जांच करेगी.
इन सुविधाओं को जांचेगी टीमपीएसी की यह टीम
ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर दी गई यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की जांच करेगी. निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, पेयजल, शौचालय की स्थिति शेड की व्यवस्था, एस्केलेटर, टिकट, खिड़की ट्रेनों की सफाई व्यवस्था पंखों की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, ट्रेनों की समय सारणी खानपान आदि की जांच यह टीम करेगी.