चूरू. प्रदेश के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी हैं. प्रदेश के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे . घोषणा के साथ ही कॉलेजों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. छात्र संगठन और छात्र नेताओं ने कॉलेज में स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में करने के लिए छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया हैं. वहीं कुछ छात्र नेता नए नए तरीकों से छात्रों को आकर्षित करने के प्रयास में लग गए हैं.
चूरू जिले में राजकीय विधि महाविद्यालय सहित 10 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होंगे. जिले के इन 10 सरकारी महाविद्यालय में करीब 15 हजार विद्यार्थी अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. छात्र संघ चुनाव जिले के 10 सरकारी कॉलेजों के साथ ही निजी कॉलेजों में भी होंगे.
यह भी पढ़ेंः कुख्यात अपराधी कमल जादौन चढ़ा जयपुर पुलिस के हत्थे
जिले में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर रहती हैं.