चूरू. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने कई जगह कर्फ्यू लगाया है. वहीं, चूरू में कर्फ्यू के चौथे दिन भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. वीरान सड़कों पर पुलिस गश्त और चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके के अलावा यहां कुछ नजर नहीं आया.
यहां एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट मोड पर आए जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर चूरू और सरदारशहर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया. जिला प्रसाशन की ओर से जारी किए गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के इस आदेश के बाद यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. हालांकि आमजन को कर्फ्यू के बीच राहत देते हुए यहां जिला प्रसाशन ने दूध और सब्जी सप्लाई के लिए सशर्त इनकी सप्लाई किए जाने के कर्फ्यू के तीसरे दिन आदेश जारी किए थे.
पढ़ें- हिंदुस्तान के लोग राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से नहीं लेते: राजेंद्र राठौड़
यहां कर्फ्यू की सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस भी खाफी सख्त नजर आ रही है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यहां जिला प्रसाशन की ओर से हर वो सख्त कदम उठाया जा रहा है, जो कोविड-19 के बढ़ते फैलाव को रोक सके. यहां पुलिस की ओर से सड़कों पर गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही अब पूरे शहर की ड्रॉन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. चूरू जिले में कोरोना पॉजिटिवो की संख्या 10 है. इनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव जमात से जुड़े हैं. तो एक महिला सालासर के भागिवाद गांव की है. इस महिला की रिपोर्ट पहले कोरोना पॉजिटव आयी और फिर नेगेटिव.