ETV Bharat / state

चुरू में 6 दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी - 6 दिन से लापता युवक का शव गिनाणी में तैरता मिला

चुरू में 6 दिन से लापता युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था.

चुरू पुलिस
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 8:02 AM IST


चूरू. 6 दिन से लापता व्यक्ति का शव शुक्रवार को गाजसर गिनाणी में तैरता मिला. पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकाला.

शहर में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गाजसर गिनाणी में युवक का तैरता हुआ शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकलवाया. मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था.

युवक का शव गिनाणी में तैरता मिला


चूरू. 6 दिन से लापता व्यक्ति का शव शुक्रवार को गाजसर गिनाणी में तैरता मिला. पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकाला.

शहर में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गाजसर गिनाणी में युवक का तैरता हुआ शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकलवाया. मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था.

युवक का शव गिनाणी में तैरता मिला
Intro:चूरू_ घर से पिछले छः दिनों से लापता 42 वर्षीय युवक का आज गाजसर गिनाणी में तैरता मिला शव कोतवाली पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकाला बाहर मृतक युवक की पहचान वार्ड नं.2 निवासी दीनदयाल के रूप में हुई।


Body:चूरू शहर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब गाजसर गिनाणी में युवक का तैरता हुआ शव मिला सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली थाना पुलिस ने पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गन्दे पानी की गिनाणी से निकलवाया मृतक की शिनाख्त शहर के वार्ड नं. 2 निवासी 42 वर्षीय दीनदयाल के रूप में हुई है जो पिछले छः दिनों से घर से लापता था।


Conclusion:प्रथम दृष्टया कोतवाली थाना पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है हालांकि किन कारणों से खुदकुशी की गई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है बहर हाल पुलिस ने मृतक के शव का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है कोतवाली थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है

बाईट_लक्छ्मण, हैड कांस्टेबल कोतवाली थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.