चूरू. कोरोना के कहर से बचने के लिए आमजन द्वारा खरीदे जा रहे मास्क और सैनिटाइजर की हो रही शहर में कालाबाजारी को थामने के लिए जिला मुख्यालय पर शनिवार को उपखंड अधिकारी मोनिका जाखड़ और शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में टीम निकली.
इस दौरान टीम ने शहर के मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत दी, कि इस आपातकालीन स्थिति में भी अगर आप आमजन के साथ इस तरह की कालाबाजारी कर रहे हैं, तो इससे शर्मनाक बात और कोई हो ही नहीं सकती.
पढ़ेंः जनता कर्फ्यू के तहत 2 दिन बंद रहेंगे जयपुर के बाजार
उपखंड अधिकारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर मास्क और सेनीटाइजर की कालाबाजारी की सूचना आगे आती है तो ऐसे मेडिकल स्टोर को सीज करने की कारवाई की जाएगी. इस दौरान टीम ने शहर के जिम सेंटरों का भी जायजा लिया और देखा कि जिला प्रशासन द्वारा जिम सेंटरों को बंद करने के दिए गए आदेशों की पालना हो रही है या नहीं.
बता दे कि जिला अस्पताल के सामने के मेडिकल स्टोर का शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा कुछ कम पैसों के मास्क को ग्राहकों से 20 रुपए वसूले जा रहे थे.