चूरू. कोरोना महामारी का दंश झेल रहे टैक्सी चालकों के सामने अब बड़ा आर्थिक संकट गहराने लगा है. टैक्सी की किस्त चुकाना तो दूर की बात इनके लिए घर का खर्च चलाना भी अब मुश्किल हो गया है. जिसके बाद टैक्सी चालकों ने राज्य सरकार से अपने लिए अलग से आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की है.
कोरोना काल में बद से बदतर हुए हाल के बाद इन टैक्सी संचालकों ने बताया कि किश्त जमा नहीं करवाने पर फाइनेंसर इनके घर आकर धमकियां दे रहे हैं. जिसके बाद अब टैक्सी यूनियन कल्याण समिति ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सौंपकर राहत देने के लिए गुहार लगाई है.
सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वाले टैक्सी संचालकों की मांग है कि दिल्ली सरकार की तरह राजस्थान सरकार भी सभी रजिस्टर वाहन स्वामी और ड्राइवर के लिए प्रति माह 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करे. लॉकडाउन अवधि का टैक्स एवं इन्श्योरेंस आगे बढ़ाया जाए. टैक्सी कार पर 10 से 18 प्रतिशत तक ब्याज लिया जा रहा है, उसे अधिकतम 6 प्रतिशत वार्षिक किया जाए.
पढ़ें- अनलॉक में रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में की बढ़ोतरी, कोटा से शुरू होंगी 5 जोड़ी ट्रेनें
गाड़ियों की बैंक फाइनेंस किश्त के लिए मोटोरियम कम से कम आगामी 12 से 18 महीने तक बढ़ाया जाए. टैक्सी यूनियन ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो संपूर्ण राजस्थान में वाहनों की चाबियां आरटीओ को सौंपी जाएंगी और टैक्सी चालक अपने परिवार के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.
पहचान पत्र से वंचित लोगों का होगा टीकाकरण
जिले में घुमक्कड़, संत-महात्मा, कैदी, वृद्ध आश्रम के लोग, भिखारी, मनोरोगी आदि अति संवेदनशील आबादी की श्रेणी में आने वाले लोगों के भी अब कोरोना रोधी टीका लगेगा. अधिकृत फोटो पहचान पत्र से वंचित इस तरह के लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाई जाएगी. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि ऐसे समूहों की पहचान की जाएगी, जिनके पास कोई भी निर्धारित व्यक्तिगत फोटो पहचान पत्र नहीं है. पहचान किए गए समूहों एवं लाभार्थियों की संख्या के बारे में जिलेवार जानकारी राज्य स्तर पर एकत्र की जाएगी तथा इसी के अनुसार इन व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन डोजेज का वितरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ऐसे समूहों के लिए फेसिलिटेटर की भी पहचान की जाएगी. जिसके पास एक वैध और सक्रिय मोबाइल फोन होना चाहिए और उसके पास निर्धारित सात आईडी कार्ड में से कम से कम एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए. मंगलवार को जिले में 84 टीकाकरण सत्र पर 7281 लोगों के कोरोना रोधी टीका लगाया गया. जिसमें 45 से 59 साल तक के व्यक्तियों के प्रथम डोज 4785 व द्वितीय डोज 222 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम डोज 1485 तथा 787 लोगों के द्वितीय टीका लगाया गया.