चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय लोहिया महाविद्यालय में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों को भरने की मांग को लेकर लोहिया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.
महाविद्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में 94 व्याख्याताओं के पद स्वीकृत है. जिनमें से 60 व्याख्याता महाविद्यालय में लगाएं गए है इन 60 व्याख्याताओं में भी कई व्याख्याताओं को चुनावी कार्यों के लिए अन्य जगह लगा रखा है जिसका असर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की नियमित पढ़ाई पर पड़ रहा है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय के लिए कोई भी व्याख्याता नियुक्त नहीं और जो व्याख्याता नियुक्त है उनकी नियुक्ति जिले में अन्य किसी विभाग में कर रखी है. महाविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा की परीक्षाएं भी नजदीक आ रही है और व्याख्याताओं के अभाव में उनकी नियमित पढ़ाई नहीं हो रही. ऐसे में कैसे वो उच्च शिक्षा इस महाविद्यालय में ग्रहण कर पाएंगे.
पढ़ें- चूरू: वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन, 9 हजार 281 का हुआ टीकाकरण
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप छात्र छात्राओं ने जल्द रिक्त पदों को भरने और अन्य स्थानों पर लगाएं व्याख्याताओं को महाविद्यालय में फिर से लगाने की मांग की और जल्द मांगे नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.