ETV Bharat / state

OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater - राजस्थान न्यूज

राकेश ने जो हीटर तैयार किया है उसकी कीमत 400-500 रुपए के बीच होगी. इतना ही नहीं एक आम हीटर के मुकाबले यह बिजली भी काफी कम उपभोग करेगा. इस हीटर में नॉर्मल वायर काम में लिया गया है और प्लग भी नॉर्मल ही उपयोग में लिया गया है.

world cheapest heater, rajasthan news, churu news, sardarshahar news, राजस्थान न्यूज, हीटर
12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर सके राकेश गुर्जर
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:03 PM IST

सरदारशहर (चूरू). कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के एक युवा राकेश गुर्जर ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसा ही कुछ आविष्कार किया है. राकेश ने एक ऑटोमेटिक हीटर तैयार किया है. यह हीटर बाजार में उपलब्ध नामी ब्रॉन्ड्स की तुलना में काफी सस्ता है.

12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर सके राकेश गुर्जर...

वैसे एक आम धारणा है कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति ही हीटर अफोर्ड कर सकता है. हीटर खरीद पाना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता. इसके पीछे दो कारण हैं. पहला इसकी कीमत काफी ज्यादा होती, और दूसरा इससे बिजली की खपत भी ज्यादा होती है. जिसका सीधा असर बिजली के बिल में भी देखने को मिलता है.

राकेश ने समझी जरूरत और कर दिया आविष्कार...

राकेश गुर्जर ने सबसे पहले इस आवश्यकता को समझा कि हीटर खरीद पाना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता. लोग इसकी कीमत और बिजली खपत से डरते हैं. इसी विचार के साथ राकेश ने एक सस्ता हीटर बनाने का दिशा में काम शुरू किया.

राकेश के हीटर की क्या है खूबी...

राकेश ने जो हीटर तैयार किया है, उसकी कीमत 400-500 रुपए के बीच होगी. इतना ही नहीं एक आम हीटर के मुकाबले यह बिजली भी काफी कम उपभोग करेगा. इस हीटर में नॉर्मल वायर काम में लिया गया है, और प्लग भी नॉर्मल ही उपयोग में लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की दहशत: अलवर और गुजरात के छात्रों ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- हमें भी यहां से निकालो

इस हीटर में ना तो करंट लगने का डर है और न ही जलने का. अगर भूलवश यह हीटर ऑन भी रह जाता है तो भी कोई खतरा नहीं होगा. इसमें एक सेंसर लगा है, जिससे कमरे का तापमान बढ़ने पर यह स्वत ही बंद भी हो जाएगा. इस लिहाज से देखा जाए तो यह हीटर हर आम व्यक्ति की पहुंच में होगा.

12वीं तक ही पढ़ सके राकेश...

राकेश एक गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था. राकेश को मशीनों से खेलना पसंद है. वे घर चलाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर काम करते हैं. इस शॉप पर काम करते हुए ही उन्हें कुछ विशेष करने की प्रेरणा मिली.

राकेश ने बताया कि राजस्थान के चूरू जिले में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है. यहां का तापमान माइनस तक चला जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए ही मैंने एक ऐसा ऑटोमेटिक हीटर बनाया है जो हर आम आदमी की पहुंच में हो.

भविष्य की योजना...

राकेश इतना करके ही संतुष्ट नहीं हैं. वे भविष्य की कुछ और योजनाओं पर भी काम रह रहे हैं. वे पानी गर्म करने का एक ऐसा उपकरण बनाने पर काम कर रहे हैं जो बिजली का काफी कम उपभोग करता हो. इसके अलावा राकेश कम कीमत वाला AC भी बनाना चाहते हैं.

सरदारशहर (चूरू). कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के एक युवा राकेश गुर्जर ने अपनी मेहनत के दम पर ऐसा ही कुछ आविष्कार किया है. राकेश ने एक ऑटोमेटिक हीटर तैयार किया है. यह हीटर बाजार में उपलब्ध नामी ब्रॉन्ड्स की तुलना में काफी सस्ता है.

12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर सके राकेश गुर्जर...

वैसे एक आम धारणा है कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति ही हीटर अफोर्ड कर सकता है. हीटर खरीद पाना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता. इसके पीछे दो कारण हैं. पहला इसकी कीमत काफी ज्यादा होती, और दूसरा इससे बिजली की खपत भी ज्यादा होती है. जिसका सीधा असर बिजली के बिल में भी देखने को मिलता है.

राकेश ने समझी जरूरत और कर दिया आविष्कार...

राकेश गुर्जर ने सबसे पहले इस आवश्यकता को समझा कि हीटर खरीद पाना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता. लोग इसकी कीमत और बिजली खपत से डरते हैं. इसी विचार के साथ राकेश ने एक सस्ता हीटर बनाने का दिशा में काम शुरू किया.

राकेश के हीटर की क्या है खूबी...

राकेश ने जो हीटर तैयार किया है, उसकी कीमत 400-500 रुपए के बीच होगी. इतना ही नहीं एक आम हीटर के मुकाबले यह बिजली भी काफी कम उपभोग करेगा. इस हीटर में नॉर्मल वायर काम में लिया गया है, और प्लग भी नॉर्मल ही उपयोग में लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की दहशत: अलवर और गुजरात के छात्रों ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- हमें भी यहां से निकालो

इस हीटर में ना तो करंट लगने का डर है और न ही जलने का. अगर भूलवश यह हीटर ऑन भी रह जाता है तो भी कोई खतरा नहीं होगा. इसमें एक सेंसर लगा है, जिससे कमरे का तापमान बढ़ने पर यह स्वत ही बंद भी हो जाएगा. इस लिहाज से देखा जाए तो यह हीटर हर आम व्यक्ति की पहुंच में होगा.

12वीं तक ही पढ़ सके राकेश...

राकेश एक गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था. राकेश को मशीनों से खेलना पसंद है. वे घर चलाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर काम करते हैं. इस शॉप पर काम करते हुए ही उन्हें कुछ विशेष करने की प्रेरणा मिली.

राकेश ने बताया कि राजस्थान के चूरू जिले में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है. यहां का तापमान माइनस तक चला जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए ही मैंने एक ऐसा ऑटोमेटिक हीटर बनाया है जो हर आम आदमी की पहुंच में हो.

भविष्य की योजना...

राकेश इतना करके ही संतुष्ट नहीं हैं. वे भविष्य की कुछ और योजनाओं पर भी काम रह रहे हैं. वे पानी गर्म करने का एक ऐसा उपकरण बनाने पर काम कर रहे हैं जो बिजली का काफी कम उपभोग करता हो. इसके अलावा राकेश कम कीमत वाला AC भी बनाना चाहते हैं.

Intro:सरदारशहर।
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है
आज के युग में अगर आपको सस्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना है जो सुंदर हो और उसके अंदर विभिन्न खूबियां हो, तो मार्केट में ऐसे हजारों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बात करें तो वह उपकरण सिर्फ चाइनीज निर्मिती ही उपलब्ध हो पाता है। जो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। लेकिन चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के एक युवा राकेश गुर्जर ने कुछ नया करने के उद्देश्य से अपने हौसले को बुलंद रखते हुए एक नया ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक हीटर तैयार किया हैं जो हर घर की जरूरत है।

हीटर सिर्फ पैसे वाले के घरों में ही पाया जाता है, क्योंकि मार्केट में इस इलेक्ट्रॉनिक हीटर की एक तो कीमत ज्यादा लगती हैं और दूसरा सबसे बड़ा डर है बिजली की खपत का, और कहीं ना कहीं हीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लोग बंद कमरे में घुटन जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नहीं खरीदते हैं। लेकिन सरदारशहर के राकेश गुर्जर ने इन सबको मात देते हुए एक नया अन्य को खूबियों से लैस हीटर तैयार किया है । राकेश ने ऐसा हीटर तैयार किया है जिसके अंदर विभिन्न प्रकार की खूबियां हैं यह हीटर मार्केट में मिलने वाले हीटर से एक चौथाई बिजली खपत करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि बंद कमरे में यह हीटर ऑक्सीजन को नहीं जलाता है इस हीटर में एक सेंसर लगा हुआ है जो एक निश्चित का तापमान के बाद स्वत ही बंद हो जाता है, राकेश ने गरीब आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए इस हीटर को कम से कम कीमत में तैयार किया है। अगर यह 400 वोल्ट वाला हीटर मार्केट में आता है तो इसकी कीमत मात्र 400 से 500 रुपये होगी, जिससे गरीब आदमी भी इसे अपने घर में जरूरतमंद वस्तु की तौर पर खरीद सकता है इस हीटर में नॉर्मल वायर काम में लिया गया है और नॉर्मल प्लग में इसे यूज किया जा सकता है, ना करंट लगने का झंझट है और ना ही जलने का डर, अगर यह हीटर भूल वंश चालू भी रह जाता है तो राकेश ने इसके अंदर एक ऐसा कटआउट बनाया है जो निश्चित तापमान के बाद स्वता ही बंद हो जाएगा जिससे एक तो बिजली की खपत नहीं होगी और दूसरा इस हीटर के जलने की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

12वीं क्लास तक पढ़े युवा राकेश गुर्जर ने बताया कि
राजस्थान के चुरू जिले में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है यहां का तापमान माइनस में चला जाता है इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसा ऑटोमेटिक हीटर बनाया है जो कि हर आम आदमी की पहुंच मैं आ सकता है। हमारा चुरू जिला सर्वाधिक ठंडक वाले जिले में शुमार किया जाता है और हर आम आदमी महंगाई के इस दौर में हीटर जैसी सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकता है
राकेश ने बताया कि कुछ अलग करने के उद्देश्य से ही मैंने इस हीटर को बनाने की शुरुआत की थी क्योंकि मैं जानता हूं कि आज के समय में पावर सेविंग कितनी आवश्यक है साथही आम आदमी के लिए हीटर उपयोग बहुत उपयोगी है।

Body:राकेश गुर्जर अपना घर खर्च चलाने के लिए एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करते हैं वही से ही उन्होंने हीटर बनाने की प्रेरणा ली और अपना काम खत्म करके बचे हुए समय को राकेश हीटर बनाने में लगा देते हैं और कई महीनों के कठिन संघर्ष के बाद आज एक ऐसा हीटर तैयार कर दिया जो A.c की तरह ऑटोमेटिक है।
जानकोरो की माने तो अभी तक बाजार में इतनी खूबियों वाला इतना सस्ता हीटर नहीं आया है।
राकेश पानी गर्म करने व गर्मी में A.C जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण पर काम कर रहे हैं। जो बहुत कम विद्युत खपत करेंगे। राकेश का कहना है कि वह जल्दी कम बिजली खपत वाले पानी गर्म करने और A.C तैयार कर रहे हैं । अगर ऐसे में देखा जाए तो सरकार अगर ऐसे युवा का साथ दे तो निश्चित ही आने वाले समय में यह युवा अपने देश के लिए एक नया आयाम स्थापित कर देगा।



Conclusion:बाईट- 1 राकेश गुर्जर, हीटर बनाने वाला युवा
बाईट- 2 अनिल राव, सहयोगी
बाईट- 3 द्वारका प्रसाद, सहयोगी
बाईट- 4 राकेश पारीक, जानकर दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.