ETV Bharat / state

चूरूः ऑनलाइन सेशन में चला सिंगर गजेंद्र वर्मा का जादू, 'तूने मेरे जाना...कभी नहीं जाना' गुनगुनाते रहे लोग - चूरू पुलिस

चूरू पुलिस के लाइव ऑनलाइन सेशन में सिंगर गजेंद्र वर्मा गेस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान गजेंद्र वर्मा ने जब गीतों की तान छेड़ी तो लोग घरों में सारा कामकाज छोड़ गुनगुनाने पर मजबूर हो गए.

चूरू न्यूज, चूरू पुलिस, गजेंद्र वर्मा का लाइव सेशन, churu news, churu police, live session of gajendra verma
चूरू पुलिस के लाइव में शामिल हुए गजेंद्र वर्मा
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:02 PM IST

चूरू. सिंगर गजेंद्र वर्मा ने ऑनलाइन सेशन में जब गीतों की तान छेड़ी तो लोग घरों में सारा कामकाज छोड़ गाना गुनगुनाने पर मजबूर हो गए. वहीं, गजेंद्र वर्मा ने भी कोरोना के इस दौर में लोगों से आग्रह किया कि, लॉकडाउन नियमों का पालन कर खुद भी संक्रमित होने से बचें और लोगों को भी बचाएं. मौका था चूरू पुलिस के लाइव ऑनलाइन सेशन का.

चूरू पुलिस के लाइव में शामिल हुए गजेंद्र वर्मा

जैसे ही सिंगर गजेंद्र वर्मा स्क्रीन पर ऑनलाइन आए तो टीनएजर्स के मैसेज आने शुरू हो गए. वर्मा ने जब हर दिल अजीज भारतीय रॉकस्टार लकी अली को गुनगुनाना शुरू किया तो, स्क्रीन पर नजरें जमाए बैठे यूथ ने अपने हाथों से दिलों को थामते हुए लकी अली का जादुई गाना... शाम सवेरे तेरी यादें आती है ओ सनम सुना. गिटार पर थिरकती हुई उंगलियों और करिश्माई आवाज में गजेंद्र ने जैसे ही लकी अली का गाना पूरा किया तो, उनके अपने हिट वीडियो एल्बम से गानों की फरमाइश होने लगी. गजेंद्र वर्मा ने सबसे हिट सांग्स में से एक गीत Emptiness सुनाया. जिसके बोल थे तूने मेरे जाना...कभी नहीं जाना..इश्क मेरा... दर्द मेरा... आशिक तेरा.

पढ़ेंः आत्मनिर्भर अभियान के पैकेज पर बोले कोटा के उद्यमी: कुछ राहत मिलेगी, लेकिन उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही

इस गाने की खासियत थी कि, वर्मा ने वेस्टर्न गायन शैली और भारतीय शैली को जोड़ते हुए फ्यूजन किया. जिसे ऑनस्क्रीन दर्शकों ने काफी पसंंद किया. दूसरी ओर यूथ ने ब्रोकन हार्ट लवर्स के लिए गजेंद्र के गाए गीत.. 'इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता... ज्यादा प्यार हो जाता' भी गाया. जिसे इमेजी भेज-भेज कर दर्शकों ने पसंद किया.

गजेंद्र ने जताया आभार...

इसके साथ ही वर्मा ने एसपी आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि, अपने वीडियो एल्बम के जरिए देशभर में खासे लोकप्रिय गजेंद्र वर्मा ने बहुत से लोकप्रिय गीत गए हैं और उनके वीडियो एल्बम यूट्यूब पर सबसे देखे जाने वाले वीडियोज में से एक हैं. गायक गजेंद्र वर्मा हरियाणा में जन्मे और जयपुर में पले हैं.

चूरू. सिंगर गजेंद्र वर्मा ने ऑनलाइन सेशन में जब गीतों की तान छेड़ी तो लोग घरों में सारा कामकाज छोड़ गाना गुनगुनाने पर मजबूर हो गए. वहीं, गजेंद्र वर्मा ने भी कोरोना के इस दौर में लोगों से आग्रह किया कि, लॉकडाउन नियमों का पालन कर खुद भी संक्रमित होने से बचें और लोगों को भी बचाएं. मौका था चूरू पुलिस के लाइव ऑनलाइन सेशन का.

चूरू पुलिस के लाइव में शामिल हुए गजेंद्र वर्मा

जैसे ही सिंगर गजेंद्र वर्मा स्क्रीन पर ऑनलाइन आए तो टीनएजर्स के मैसेज आने शुरू हो गए. वर्मा ने जब हर दिल अजीज भारतीय रॉकस्टार लकी अली को गुनगुनाना शुरू किया तो, स्क्रीन पर नजरें जमाए बैठे यूथ ने अपने हाथों से दिलों को थामते हुए लकी अली का जादुई गाना... शाम सवेरे तेरी यादें आती है ओ सनम सुना. गिटार पर थिरकती हुई उंगलियों और करिश्माई आवाज में गजेंद्र ने जैसे ही लकी अली का गाना पूरा किया तो, उनके अपने हिट वीडियो एल्बम से गानों की फरमाइश होने लगी. गजेंद्र वर्मा ने सबसे हिट सांग्स में से एक गीत Emptiness सुनाया. जिसके बोल थे तूने मेरे जाना...कभी नहीं जाना..इश्क मेरा... दर्द मेरा... आशिक तेरा.

पढ़ेंः आत्मनिर्भर अभियान के पैकेज पर बोले कोटा के उद्यमी: कुछ राहत मिलेगी, लेकिन उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही

इस गाने की खासियत थी कि, वर्मा ने वेस्टर्न गायन शैली और भारतीय शैली को जोड़ते हुए फ्यूजन किया. जिसे ऑनस्क्रीन दर्शकों ने काफी पसंंद किया. दूसरी ओर यूथ ने ब्रोकन हार्ट लवर्स के लिए गजेंद्र के गाए गीत.. 'इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता... ज्यादा प्यार हो जाता' भी गाया. जिसे इमेजी भेज-भेज कर दर्शकों ने पसंद किया.

गजेंद्र ने जताया आभार...

इसके साथ ही वर्मा ने एसपी आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि, अपने वीडियो एल्बम के जरिए देशभर में खासे लोकप्रिय गजेंद्र वर्मा ने बहुत से लोकप्रिय गीत गए हैं और उनके वीडियो एल्बम यूट्यूब पर सबसे देखे जाने वाले वीडियोज में से एक हैं. गायक गजेंद्र वर्मा हरियाणा में जन्मे और जयपुर में पले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.