तारानगर (चूरू). विश्वव्यापी कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में लागू लॉकडाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. साथ ही लोगों को फूल भेंट कर लॉकडाउन की पालना के निर्देश दिए किए है.
उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 20 तारीख के बाद कुछ अतिआवश्यक सेवाओं में छूट दी गयी है, हालांकि क्षेत्र कोरोना वायरस से सुरक्षित है. फिर भी लॉकडाउन का सख्ती से पालना हो. उसके लिए तहसीलदार एसएचओ के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दे रहे हैं.