चूरू. अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को मंगलवार को राहत मिली है. चूरू में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए सैंड स्टॉर्म के कारण शहर में अंधेरा छा गया और सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.
इस दौरान वाहन चालकों को यहां लाइटों के सहारे सड़कों पर चलना पड़ा. मंगलवार को सुबह से बदले मौसम के मिजाज के बाद दोपहर बाद उत्तरी पश्चिमी दिशा से रेत का विशालकाय गुब्बार उठा और देखते ही देखते रेत के विशालकाय गुब्बार ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया.
अचानक से आई आंधी के कारण लोग संभल भी नहीं पाए थे कि तेज हवाओं के साथ आई काली पीली आंधी ने दोपहर में ही रात कर दी मौसम के बदले मिजाज के बाद यहां हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया.
पढ़ें- EXCLUSIVE : अकील मंसूरी ने पेश की मानवता की मिसाल, रोजा तोड़कर डोनेट किया प्लाज्मा
मौसम केंद्र ने अचानक हुए इस मौसम के बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया है. चूरू में अप्रैल माह में अधितकम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. ऐसे में मौसम के इस बदलाव के कारण लोगो को आसमान से बरस रही आग से भी राहत मिली है.