चूरू. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेश पर रविवार को जिला मुख्यालय पर 'रन फोर वन' मैराथन का आयोजन हुआ. आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा एवं आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना रहा. जिसके तहत बाकायदा आयोजन में शामिल होने वाले लोगों का पंजीयन कर एक पौधा एक व्यक्ति को गोद दिया गया.
बता दें कि पौधा गोद लेने के बाद पौधा गोद लिए व्यक्ति की ही पौधे की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण से आमजन को जोड़ना और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आमजन का प्रकृति के साथ फिर से सम्बंध स्थापित करना रहा.
चूरू पुलिस के महा वृक्षारोपण अभियान के बाद रविवार को हुए इस आयोजन से शहर के आमजन में भी वृक्षारोपण और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश गया है. इस बात को जानकार भी मानते है कि चूरू में पर्यावरण की कमी के चलते ही भीषण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाती है.