चूरु. जिले में सोमवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम किया. आशा सहयोगिनियां स्थायी करण और मानदेय वृद्धि के साथ-साथ शिक्षा विभाग या स्वास्थ विभाग में से किसी एक विभाग में पदस्त करने की मांग कर रही हैं.
सोमवार को आशा सहयोगिनियों का जिला कलेक्ट्रेट के सामने 19वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. आशाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने करीब तीस मिनट तक जिला कलेक्ट्रेट के सामने की मेन सड़क को जाम किया. आशा सहयोगिनियां सड़क पर ही बैठ गयी और नारेबाजी करने लगी. सड़क पर आशाओं के प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
पढ़ें-चूरू के सुजानगढ़ में छह युवक खदान में डूबे, 1 की मौत...रेस्क्यू जारी
बता दें कि ये आशा सहयोगिनियां 17 जुलाई से धरने पर बैठी है. धरने के 19वें दिन भी अपनी मांगे नहीं माने जाने पर आशाओं ने उग्र प्रदर्शन किया.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने की पेशकश पर चूरू में इस तरह किया गया खुशी का इजहार
प्रदर्शन कर रही आशाओं ने बताया कि हम 17 जुलाई से धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार को हमारी कोई परवाह नहीं है. आशाओं ने कहा इतने कम मानदेय में हमारा और हमारे परिवार का भरण पोषण नहीं हो रहा. हमारा मानदेय 2500 रुपए महीने से बढ़ाकर 18 हजार महीना किया जाए. साथ ही हमे स्थाई किया जाए. हमे दो में से किसी एक विभाग में किया जाए.