चूरू. जिले के गांव सेहला में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. साथ ही एक 10 साल का एक मासूम भी इस चपेट में आ गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब अचानक से मासूम के आ जाने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर चलती बाइक से टकरा गया. इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया हैं.
पढ़ेंः चूरूः परिजनों की डांट से नाराज बालक ने छोड़ा घर, रतलाम में किया गया दस्तयाब
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं, इस हादसे में घायल सभी लोग सेहला गांव के बताए जा रहे हैं. इस घटना में आयल हुए सभी लोगों को निजी वाहन की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया.