ETV Bharat / state

चूरू: कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, प्रथम आने पर मिलेगा 50 लाख का पुरस्कार - district hospital inspection

चूरू में कायाकल्प टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. दो दिन टीम ने डॉ. हरिओम बंसल की अगुवाई में अस्पताल का निरीक्षण किया. प्रदेश में पहले स्थान पर आने वाले अस्पताल को 50 लाख का पुरस्कार मिलेगा.

The rejuvenation team inspected the district hospital
कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:41 PM IST

चूरू. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय भरतिया अस्पताल में शनिवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओटी, चिकित्सकों के कक्ष के अलावा परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं सहित अस्पताल के वेस्टेज कचरे के निस्तारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

इस दौरान टीम ने इसकी भी जानकारी ली कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया गया है या नहीं. डॉ. हरिओम बंसल की अगुवाई में टीम ने निरीक्षण किया तो इस दौरान उनके साथ टीम सदस्य सुनील बहल सहित जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. बीएल नायक, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. जेपी माहिच मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अब कोरोना मरीज होंगे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती, लेकिन व्यवस्था करना बड़ी चुनौती...

निरीक्षण कर रहे टीम के सदस्य ने बताया कि अस्पताल को निरीक्षण के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले स्थान पर आने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपए व द्वितीय स्थान पर आने वाले अस्पताल को 20 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कायाकल्प का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों का मरीजों के साथ व्यवहार और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं को जायजा लेना है. इसकी शुरुआत साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी.

अजमेर में कलेक्टर ने जेएलएन अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड-19 मरीजों के परिजनों ने अपना दर्द बयान किया, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही परेशानियों से उन्हें निजात मिलेगी और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा.

चूरू. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय भरतिया अस्पताल में शनिवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओटी, चिकित्सकों के कक्ष के अलावा परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं सहित अस्पताल के वेस्टेज कचरे के निस्तारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कायाकल्प टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

इस दौरान टीम ने इसकी भी जानकारी ली कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया गया है या नहीं. डॉ. हरिओम बंसल की अगुवाई में टीम ने निरीक्षण किया तो इस दौरान उनके साथ टीम सदस्य सुनील बहल सहित जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. बीएल नायक, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. जेपी माहिच मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अब कोरोना मरीज होंगे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती, लेकिन व्यवस्था करना बड़ी चुनौती...

निरीक्षण कर रहे टीम के सदस्य ने बताया कि अस्पताल को निरीक्षण के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले स्थान पर आने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपए व द्वितीय स्थान पर आने वाले अस्पताल को 20 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कायाकल्प का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों का मरीजों के साथ व्यवहार और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं को जायजा लेना है. इसकी शुरुआत साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी.

अजमेर में कलेक्टर ने जेएलएन अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड-19 मरीजों के परिजनों ने अपना दर्द बयान किया, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही परेशानियों से उन्हें निजात मिलेगी और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.