चूरू. अनलॉक 1.0 में चूरू पुलिस ने अपना सामाजिक सरोकार दिखाते हुए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को राशन किट वितरित किए. चूरू पुलिस के द्वारा ना सिर्फ अनलॉक के समय यह राशन किट वितरण किए गए है, बल्कि लॉकडाउन के समय भी पुलिस के इन जवानों ने इन परिवारों की सार संभाल की थी.
पढ़ें: राशन कार्ड में सभी सदस्यों को करना होगा आधार से लिंक, नहीं तो 1 अगस्त से नहीं मिलेगा राशन
चूरू पुलिस ने कोरोना काल में इंसानों के साथ-साथ उन बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखा, जो भूख से तड़पते सड़कों पर इधर-उधर कूड़ा कचरा खाकर अपना पेट भरते थे. पुलिस जवानों द्वारा हर-सब्जियां और चारे की व्यवस्था इन बेजुबानों के लिए की गई है.
पढ़ें- बीकानेर में बड़ा हादसा, डिग्गी में नहाने उतरे 3 युवकों की डूबने से मौत
लॉकडाउन हटने के बाद के हालात किसी से छुपे नहीं है. प्रदेश सरकार और जिला प्रसाशन वो हर संभव प्रयास कर रहा है, जो आर्थिक और सामाजिक स्तर पर इस कमजोर तबके के लिए राहत प्रदान कर सके. बता दें कि कोरोना कॉल में अगर कोई वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, तो वो झुग्गियों में रहने वाले लोग है, जो रोज कमाते और खाते है. वहीं अगर कुछ काम नहीं मिला तो ये लोग घर-घर जा मांगकर अपना पेट भरते है.