चूरू. शहर से 8 किलोमीटर दूर रतन नगर कस्बा जो अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. ऐसे में अब यह कस्बा जिले का सबसे पहला ऐसा कस्बा होगा, जहां लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
रतन नगर के इन युवाओं की भले ही उम्र छोटी हो, लेकिन इनके इरादे बहुत नेक हैं. कस्बे के इन युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त रतन नगर बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत युवा एक अभियान चलाएंगे और आम लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएंगे. वहीं, लोग बिना प्लास्टिक यूज किए अपना कार्य कैसे कर सकते हैं यह भी बताएंगे.
पढ़ेंः प्लास्टिक वेस्ट के बेहतर निस्तारण के लिए बीकानेर को किया जाएगा पुरस्कृत
सबसे पहले यह युवा मकर सक्रांति के पर्व में कस्बे के लोगों को प्लास्टिक मांझा उपयोग में नहीं लेने की गुजारिश करेंगे और उसके बाद घर-घर जाकर अभियान के तहत लोगों को बाजार जाते समय कपड़े के थैले उपयोग में लेने की बात कहेंगे. वहीं, युवाओं के इस संकल्प और जागरूकता अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है.