ETV Bharat / state

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिकः युवाओं की पहल, घर-घर जाकर लोगों को करेंगे जागरुक - young Will make people aware

चूरू के निकटवर्ती रतन नगर कस्बे के युवाओं ने एक नई पहल की है. युवाओं ने इस कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. साथ ही कस्बे में घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे. युवाओं के इस संकल्प और जागरूकता अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है.

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक, No Two Single Use Plastic
प्लास्टिक मुक्त बनेगा रतननगर कस्बा
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:43 PM IST

चूरू. शहर से 8 किलोमीटर दूर रतन नगर कस्बा जो अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. ऐसे में अब यह कस्बा जिले का सबसे पहला ऐसा कस्बा होगा, जहां लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

प्लास्टिक मुक्त बनेगा रतननगर कस्बा

रतन नगर के इन युवाओं की भले ही उम्र छोटी हो, लेकिन इनके इरादे बहुत नेक हैं. कस्बे के इन युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त रतन नगर बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत युवा एक अभियान चलाएंगे और आम लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएंगे. वहीं, लोग बिना प्लास्टिक यूज किए अपना कार्य कैसे कर सकते हैं यह भी बताएंगे.

पढ़ेंः प्लास्टिक वेस्ट के बेहतर निस्तारण के लिए बीकानेर को किया जाएगा पुरस्कृत

सबसे पहले यह युवा मकर सक्रांति के पर्व में कस्बे के लोगों को प्लास्टिक मांझा उपयोग में नहीं लेने की गुजारिश करेंगे और उसके बाद घर-घर जाकर अभियान के तहत लोगों को बाजार जाते समय कपड़े के थैले उपयोग में लेने की बात कहेंगे. वहीं, युवाओं के इस संकल्प और जागरूकता अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है.

चूरू. शहर से 8 किलोमीटर दूर रतन नगर कस्बा जो अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. ऐसे में अब यह कस्बा जिले का सबसे पहला ऐसा कस्बा होगा, जहां लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

प्लास्टिक मुक्त बनेगा रतननगर कस्बा

रतन नगर के इन युवाओं की भले ही उम्र छोटी हो, लेकिन इनके इरादे बहुत नेक हैं. कस्बे के इन युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त रतन नगर बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत युवा एक अभियान चलाएंगे और आम लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएंगे. वहीं, लोग बिना प्लास्टिक यूज किए अपना कार्य कैसे कर सकते हैं यह भी बताएंगे.

पढ़ेंः प्लास्टिक वेस्ट के बेहतर निस्तारण के लिए बीकानेर को किया जाएगा पुरस्कृत

सबसे पहले यह युवा मकर सक्रांति के पर्व में कस्बे के लोगों को प्लास्टिक मांझा उपयोग में नहीं लेने की गुजारिश करेंगे और उसके बाद घर-घर जाकर अभियान के तहत लोगों को बाजार जाते समय कपड़े के थैले उपयोग में लेने की बात कहेंगे. वहीं, युवाओं के इस संकल्प और जागरूकता अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है.

Intro:चूरू_निकटवर्ती रतननगर कस्बे के युवाओं की पहल.कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प.कस्बे में घर घर जा ये युवा लोगो को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताएगे और साथ ही यह भी बताएगे की आप बिना प्लास्टिक के उपयोग भी अपना कार्य कर सकते हैं।


Body:चूरू से 8 किलोमीटर दूर रतननगर कस्बा जो अपनी एक अलग ही पहचान रखता है.अब यह कस्बा जिले का सबसे पहला वह कस्बा होगा जहां के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करेंगे जिहा रतननगर के इन युवाओं की उम्र भले ही छोटी हो लेकिन इनके इरादे बहुत नेक है कस्बे के इन युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त रतननगर बनाने का संकल्प लिया है जिसके तहत बाकायदा यह युवा अभियान चलाएंगे जिसके तहत आम लोगो को यह प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत करवायेगे और बिना प्लास्टिक के यूज भी कैसे अपना कार्य कर सकते हैं यह भी बताएगे।


Conclusion:सबसे पहले यह युवा मकर सक्रांति के पर्व को देखते हुए कस्बे के लोगो को यह प्लास्टिक मांझा उपयोग में नही लेने की गुजारिश करेंगे और उसके बाद घर घर जा अभियान के तहत लोगो को बाजार जाते समय कपड़े के थैले के उपयोग की बात कहेंगे कस्बे के लोगो को यह युवा कितना जागरूक कर पाएंगे यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन युवाओं के इस संकल्प और जागरूकता अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है बाईट_सन्नी जांगिड़,ग्रुप सदस्य बाईट_आँचल,ग्रुप सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.