चूरू. जिले में 36 वर्षीय एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाना चूरू में रिपोर्ट दी कि आरोपी युवक उसके पति की मौत के बाद से उसका देह शोषण कर रहा है.
महिला के पति की मौत के बाद आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दिया और 5 साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. अब आरोपी ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसके पति की साढे 5 साल पहले मौत हो गई उसके बाद गांव सातड़ा के रणवीर सिंह का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया. आरोपी ने पति की मौत के 6 महीने बाद शादी के बारे में वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद 5 साल से आरोपी उसका देह शोषण कर रहा है.
पढ़ें: अजमेर में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला का अपहरण, मामला दर्ज
अभी 20 दिन पहले जब वह पीहर से अपने ससुराल आई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी के लिए कहने पर इंकार कर दिया. वहीं महिला थाना पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.