ETV Bharat / state

चूरूः 11 सूत्री मांग को लेकर 117 दिनों से चल रहा उर्दू संघर्ष समिति का धरना समाप्त - कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया

राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के आगे 117 दिन से चल रहे धरने का रविवार को समाप्ति की घोषणा की गई. शिक्षक द्वारा अन्न त्याग कर 11 सूत्री मांग को लेकर शुरू किए गए इस धरने की अगुवाई शिक्षक शमेशर खान ने की थी.

churu news, चूरू उर्दू संघर्ष समिति, चूरू हिन्दी खबर
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 10:20 PM IST

चूरू. जिला कलेक्ट्रेट के आगे राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से शिक्षक शमशेर खान के नेतृत्व में पिछले 117 दिनों से दिए जा रहे धरने को रविवार को समाप्त किया गया. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने शिक्षक शमशेर खान को लड्डू खिलाकर धरना समाप्त करवाया. वहीं 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे इन धरनार्थियों की दो मुख्य मांगे माने जाने और कांग्रेसी नेता के सीएम से बात कर बाकी बची 9 मांगो को पूरा करवाने के आश्वाशन के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई.

राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से चल रहा धरना समाप्त

पांच जुलाई से शुरू हुए उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत 10 जुलाई से धरनार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान शिक्षक शमशेर खान ने चप्पल जूते का भी त्याग कर दिया और मांगे नही माने जाने तक नंगे पैर रहने का फैसला लिया था. साथ ही शमशेर खान ने 14 अक्टूबर से अन्न त्याग भी कर दिया था. वहीं 117 दिन चले इस आंदोलन के दौरान शिक्षक ने अपना मुंडन करवा कर विरोध जताया.

पढ़ेंः आमेर महल में दीवाली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का देशी-विदेशी सैलानियों ने जमकर उठाया लुत्फ

शिक्षक शमशेर खान ने बताया कि धरने के बाद जिले के 417 स्कूलों में उर्दू विषय स्वीकृत हुए है और उनमें पद सृजित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को लिखा गया है. इसके अलावा पूरे देश में केवल चूरु में अल्प भाषा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. जिसके बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

चूरू. जिला कलेक्ट्रेट के आगे राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से शिक्षक शमशेर खान के नेतृत्व में पिछले 117 दिनों से दिए जा रहे धरने को रविवार को समाप्त किया गया. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने शिक्षक शमशेर खान को लड्डू खिलाकर धरना समाप्त करवाया. वहीं 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे इन धरनार्थियों की दो मुख्य मांगे माने जाने और कांग्रेसी नेता के सीएम से बात कर बाकी बची 9 मांगो को पूरा करवाने के आश्वाशन के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई.

राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से चल रहा धरना समाप्त

पांच जुलाई से शुरू हुए उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत 10 जुलाई से धरनार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान शिक्षक शमशेर खान ने चप्पल जूते का भी त्याग कर दिया और मांगे नही माने जाने तक नंगे पैर रहने का फैसला लिया था. साथ ही शमशेर खान ने 14 अक्टूबर से अन्न त्याग भी कर दिया था. वहीं 117 दिन चले इस आंदोलन के दौरान शिक्षक ने अपना मुंडन करवा कर विरोध जताया.

पढ़ेंः आमेर महल में दीवाली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का देशी-विदेशी सैलानियों ने जमकर उठाया लुत्फ

शिक्षक शमशेर खान ने बताया कि धरने के बाद जिले के 417 स्कूलों में उर्दू विषय स्वीकृत हुए है और उनमें पद सृजित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को लिखा गया है. इसके अलावा पूरे देश में केवल चूरु में अल्प भाषा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. जिसके बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

Intro:चूरू_ जिला कलेक्ट्रेट के आगे 117 दिन से चल रहा राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति का धरना रविवार को समाप्त हो गया है 11 सूत्री मांग को लेकर शुरू किए गए इस धरने की अगुवाई शिक्षक शमेशर खान ने की शिक्षक द्वारा अन्न त्याग कर यह आंदोलन किया गया।


Body:जिला कलेक्ट्रेट के आगे शिक्षक शमशेर खान के नेतृत्व में पिछले 117 दिनों से दिए जा रहे धरने को रविवार को समाप्त किया गया. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने शिक्षक शमशेर खान को लड्डू खिलाकर धरना समाप्त करवाया वही 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे इन धरनार्थियों की दो मुख्य मांगे माने जाने व 9 मागे उच्चस्तरीय होने पर कांग्रेसी नेता के सीएम से बात कर बाकी बची मांगो को पूरा करवाने के आश्वाशन के बाद यह धरना समाप्ति की घोषणा की गई.पांच जुलाई से शुरू हुए उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत 10 जुलाई से धरनार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान शिक्षक शमशेर खान ने चप्पल जूते का भी त्याग कर दिया और मांगे नही माने जाने तक नंगे पैर रहने का फैसला लिया था।





Conclusion:आपको बता दे कि शिक्षक शमशेर खान ने उर्दू बचाओ के इस आंदोलन के तहत 14 अक्टूबर से अन्न त्याग भी कर दिया था 117 दिन चले इस आंदोलन के दौरान शिक्षक ने अपना मुंडन करवा भी विरोध जताया।

शिक्षक शमशेर खान ने बताया कि धरने के बाद जिले के 417 स्कूलों में उर्दू विषय स्वीकृत हुए हैं तथा उनमें पद सृजित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सरकार को लिखा गया है इसके अलावा पूरे देश में केवल चूरु जिले में अल्प भाषा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है

बाईट_शमशेर खान,आंदोलनकारी शिक्षक

बाईट_रफीक मंडेलिया,कांग्रेसी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.