ETV Bharat / state

चूरू में आसमान से बरसी राहत की बून्दे, अन्नदाताओं के खिले चेहरे - churu temperature news

चूरू अंचल के लोगो को रविवार को गर्मी और उमस से राहत मिली है. लंबे इंतजार के बाद बरसे कुछ देर मेघो ने राहत तो दी ही साथ ही रविवार को हुई इस बारिश से अन्नदाताओं को भी राहत मिली है.

चूरू में बारिश, rain in churu
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:48 PM IST

चूरू. जिले में पिछले कई दिनों से बारिश के इंतजार में यहां के लोग सुबह शाम आसमान में आते जाते बादलो को देख बारिश की आस लगाए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह इंताजार बढ़ता ही जा रहा था.

पढे़ंःराजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर आम आदमी को राहत की उम्मीद...परिवहन मंत्री खचारियावास ने दिए संकेत

जिले में गर्मी और उमस ने आमजन का जीना बेहाल कर रखा था तपन और उमस से परेशान शहरवासी पसीने से तरबतर अपने आपको झुलसा मह्सुश कर रहा था. रविवार को हुई बारिस के बाद यहां मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी और उमस से अंचल वासियों को राहत मिली.

आसमान से बरसी राहत की बून्दे

पढे़ंः राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी​​​​​​​

वहीं रविवार को हुई बारिस के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खिल उठे पिछले कुछ दिनों से बारिस के अभाव में खेतों में खड़ी फसलें दम तोड़ रही थी जिसके बाद रविवार को बरसे मेघो ने खेतो में खड़ी फसलों को नया जीवन दान दिया है. चूरू में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा था लेकिन दिन ढलते ढलते मेघ मेहरबां हो गए और राहत की बून्दें बरसाई.

चूरू. जिले में पिछले कई दिनों से बारिश के इंतजार में यहां के लोग सुबह शाम आसमान में आते जाते बादलो को देख बारिश की आस लगाए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह इंताजार बढ़ता ही जा रहा था.

पढे़ंःराजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर आम आदमी को राहत की उम्मीद...परिवहन मंत्री खचारियावास ने दिए संकेत

जिले में गर्मी और उमस ने आमजन का जीना बेहाल कर रखा था तपन और उमस से परेशान शहरवासी पसीने से तरबतर अपने आपको झुलसा मह्सुश कर रहा था. रविवार को हुई बारिस के बाद यहां मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी और उमस से अंचल वासियों को राहत मिली.

आसमान से बरसी राहत की बून्दे

पढे़ंः राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी​​​​​​​

वहीं रविवार को हुई बारिस के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खिल उठे पिछले कुछ दिनों से बारिस के अभाव में खेतों में खड़ी फसलें दम तोड़ रही थी जिसके बाद रविवार को बरसे मेघो ने खेतो में खड़ी फसलों को नया जीवन दान दिया है. चूरू में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा था लेकिन दिन ढलते ढलते मेघ मेहरबां हो गए और राहत की बून्दें बरसाई.

Intro:चूरू_अंचल के लोगो को रविवार को गर्मी और उमस से राहत मिली है लंबे इंतजार के बाद बरसे कुछ देर मेघो ने राहत तो दी ही साथ ही रविवार को हुई इस बारिस से अन्नदाताओं को भी राहत मिली है।


Body:चूरू में पिछले कई दिनों से बारिस के इंतजार में यहां के लोग सुबह शाम आसमान में आते जाते बादलो को देख बारिस की आस लगाए थे.लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह इंताजार बढ़ता ही जा रहा था यहां गर्मी और उमस ने आमजन का जीना बेहाल कर रखा था तपन और उमस से परेशान शहरवासी पसीने से तरबतर अपने आपको झुलसा मह्सुश कर रहा था.रविवार को हुई बारिस के बाद यहां मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी और उमस से अंचल वासियों को राहत मिली।


Conclusion:वही रविवार को हुई बारिस के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खिल उठे पिछले कुछ दिनों से बारिस के अभाव में खेतों में खड़ी फसलें दम तोड़ रही थी जिसके बाद रविवार को बरसे मेघो ने खेतो में खड़ी फसलों को नया जीवन दान दिया है।चूरू में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा था लेकिन दिन ढलते ढलते मेघ मेहरबाँ हो गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.