चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को शाम को करीब 20 मिनट हुई तेज बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली. वही शनिवार को सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया. आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे. आज 12 बजे के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है.
पढ़ें - प्रदेश भारी बारिश से 30 से अधिक की मौत, संसाधनों के साथ सेना अलर्ट पर
शनिवार को छुट्टी का दिन होने और तीज होने के कारण खुशनुमा मौसम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. तीज के त्यौहार को देखते हुए घरों में गरमा-गरम पकवान बनाए गए. वही मार्केट में भी चाट पकौड़ियों की दुकानों पर भीड़ देखी गई.
दोपहर 12 बजे के बाद एक बार सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकले लेकिन कुछ ही देर बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को घर लौटते समय थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
आसमान में छाए काले बादलों और रिमझिम बारिश के दौर जारी है. लेकिन शहर के लोगों को तेज बारिश का इंतजार है. पूरे सावन में लगभग चूरू में थम-थमकर बारिश हो रही है. ऐसे में जहां इस बार किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, तो वही 50 डिग्री के तापमान को झेल चुके लोगों के लिए भी सावन की बारिश राहत भरी रही है.
पढ़ें - जयपुर : तीसरी मंजिल से गिरने से 4 साल की मासूम की मौत
सावन के पहले दिन से ही चूरू में इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी हो रही है. जिसके चलते इस बार भरपूर बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रही है.आमजन और किसान भी बारिश सही समय पर होने से काफी खुश नजर आ रहें है.