ETV Bharat / state

SPECIAL: सालों से पानी निकासी की समस्या जस की तस, महज चुनावी मुद्दा बनकर रहा गया सरदारशहर का ड्रेनेज सिस्टम

राजनेताओं की भूमि सरदारशहर में दशकों से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है. जरा सी बारिश होते ही यहां का मुख्य बाजार मानों नदी बन जाता है. बारिश ना भी हो तो भी शहर के कई हिस्सों में पानी जमा रहता है. जिसके चलते ना सिर्फ व्यापारियों को व्यापार चौपट हो रहे हैं, बल्कि महामारी फैलने का खतरा भी हर समय बना रहता है. लेकिन प्रसाशन मौन साधे बैठा हुआ है और सरदारशहर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है. सरदारशहर नगरपालिका बनने के बाद अब तक 12 नगर पालिका चेयरमैन बन चुके हैं, लेकिन किसी ने भी पानी निकासी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और आने वाले हर चुनाव में यह मुद्दा एक बड़े मुद्दे के रूप में फिर छा जाता है. देखें यह खास रिपोर्ट...

Problem of filling water in Sardarshahar market
सरदारशहर के बाजार में पानी भरने की समस्या
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:05 PM IST

सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर तहसील में 210 गांव आते हैं. यहां की मिट्टी ने राजस्थान को ही नहीं भारत देश को कई दिग्गज नेता दिए हैं. चाहे फिर केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय दौलतराम सारण हो या चंदनमल बैद हो या फिर वर्तमान में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हो या अब वर्तमान में 7 बार के विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा हो. इन सभी नेताओं की जन्म भूमि सरदारशहर ही रही है, लेकिन इस शहर का दुर्भाग्य यह रहा कि इस शहर की पानी निकासी की व्यवस्था की ओर किसी भी राजनेता का ध्यान नहीं गया. दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या आज भी वैसी ही है, जैसे पहले थी. साल बदले, महीने बदले, दिन बदले नहीं बदली तो यहां की जरा सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या.

सरदारशहर में दशकों से चली आ रही है पानी निकासी की समस्या

जरा सी बारिश होते ही यहां का मुख्य बाजार मानों नदी बन जाता है. बारिश ना भी हो तो भी शहर के कई हिस्सों में पानी जमा रहता है. जिसके चलते ना सिर्फ व्यापारियों को व्यापार चौपट हो रहे हैं, बल्कि महामारी फैलने का खतरा भी हर समय बना रहता है. बारिश के मौसम में सब्जी मंडी सहित निचले इलाकों में कई महीनों तक पानी भरा रहता है, जिसके चलते सब्जी व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाता है.

महाराजा सरदारसिंह ने 1838 बसाया था शहर

बड़े अरमानों के साथ इस शहर को महाराजा सरदारसिंह ने 1838 में गद्दी पर बैठने से पहले बसाया था. शहर के चारों तरफ मिट्टी के टीले हैं. जिसके चलते इस शहर का सौंदर्य देखते ही बनता है. ऐतिहासिक दृष्टि से महत्व रखने वाली यहां छतरियां भी हैं. विश्व प्रसिद्ध इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर भी यहां है. इसके अलावा यहां का घंटाघर भी बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि घंटा घर के नीचे से चार रास्ते गुजरते हैं यह भारत का एकमात्र ऐसा घंटाघर है, जिसके नीचे से चार रास्ते गुजरते हों.

Problem of filling water in Sardarshahar market
हर साल बारिश के महीने में यहां भर जाता है पानी

राजनेता भूल जाते हैं सारे वादे

चुनाव के समय पानी निकासी के मुद्दे पर सरदारशहर में राजनीति होती हैं. दशकों से राजनेता वादे करते हैं और चुनाव जीतकर भूल जाते हैं. ऐसे में अब तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ. जिसके चलते अब स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है, क्योंकि बारिश के दिनों में यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. शहर का मुख्य बाजार पानी से लबालब हो जाता है. यहां तक की पानी दुकानों में घुस जाता है और व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाकामी और प्रशासन के लचीलेपन के चलते समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

मुद्दे पर होती रही है राजनीति

सरदारशहर में जलभराव की समस्या नई नहीं, दशकों पुरानी है. लेकिन इस मुद्दे पर दोनों ही बड़ी पार्टी द्वारा राजनीति होती रही है. वर्तमान में भी सरदारशहर में नगर पालिका भाजपा की है और विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं. वहीं निवर्तमान नगरपालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी ने आरोप लगाया कि यहां पर कांग्रेस की ही नगर पालिका अधिकांश समय तक रही है. पहली बार भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका बनी थी, लेकिन कांग्रेस का विधायक होने के चलते हमें काम करने नहीं दिया गया. जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है. हमने आते ही प्रयास किए थे कि इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाए, लेकिन कांग्रेस नेता इस समस्या का समाधान नहीं चाहते हैं.

पढ़ें : SPECIAL: किराए के नाम पर मची डबल लूट, ऑटो-जीप वाले वसूल रहे मनमाना किराया

वहीं निवर्तमान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की नगरपालिका थी. हमने इस समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग किया, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
आसपास के लोगों को आवागमन में आती है दिक्कत

समस्या का हल अब तक नहीं निकला

वही व्यापारियों का कहना है कि सत्ता चाहे भाजपा के पास रही हो या कांग्रेस के पास, दोनों ने ही सत्ता की मलाई खाई है. लेकिन जन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते यह समस्या आज तक बनी हुई है. अगर समस्या का हल निकल जाए तो आम लोगों के साथ यहां के व्यापारियों को भारी राहत मिले.

कारोबारी प्रह्लाद सर्राफ बताते हैं कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. शहर का मुख्य बाजार 3 से 4 दिन तक बंद रहता है और बारिश के दिनों में तो यह 1 महीने में 4 से 5 दिन ही खुल पाता है, क्योंकि जरा सी बारिश में यहां पानी घुटनों तक आ जाता है. जिसके चलते पूरा व्यापार चौपट हो जाता है.

3 से 4 दिन तक पानी नहीं निकलता

व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ बताते हैं कि एक बार की बारिश से 3 से 4 दिन तक पानी नहीं निकलता है. वहीं यह शहर का मुख्य मार्ग भी है. जिसके चलते यहां से पूर्ण रुप से आवागमन बंद हो जाता है. इस वजह से यहां के अन्य रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है और आवागमन में राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गंदा पानी जमा होने के चलते यहां महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है.

यह है जलभराव का मुख्य कारण

सरदारशहर की बनावट प्यालेनुमा है और शहर का सबसे निचला इलाका मुख्य बाजार है. जिसके चलते शहर का पूरा का पूरा पानी घंटाघर के पास जमा होता है. साथ ही जिस समय शहर की बसावट की गई थी, उस समय छोटे नाले बनाए गए थे, लेकिन समय के साथ-साथ शहर की आबादी बढ़ती गई और यह नाले छोटे पड़ गए. इस वजह से भी पानी निकासी नहीं हो पाती है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
सालों ने इस समस्या का नहीं हुआ समाधान

समय पर नालों की सफाई नहीं होना भी इस समस्या की बड़ी वजह है. यहां पर बनी हुई गिनाणियों की मोटरों का समय पर सही से रखरखाव और गिनाणियों की साफ-सफाई समय नहीं होने के चलते भी बारिश के दिनों में पानी की निकासी सही प्रकार से नहीं हो पाती है. जिसके चलते भी गंदा पानी मुख्य बाजारों में जमा हो जाता है.

22 के करीब शहर में छोटी बड़ी गिनाणियां हैं, लेकिन अधिकांश गिनाणियों के जनरेटर तक खराब पड़े हैं. जो पिछले कई महीनों से सही नहीं किए गए. अगर गिनाणीयों की साफ-सफाई और रखरखाव सही प्रकार से हो और नालियों की साफ-सफाई अच्छे हो, तो इस समस्या कुछ हद तक समाधान हो सकता है.

पढ़ें : Special: फसलों पर 'हरी लट' का वार, किसानों की मेहनत बेकार

वहीं मामले को लेकर जब हमने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से बात की तो वही रटे रटाए जवाब मिले. अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने बताया कि पानी निकासी की समस्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और जल्द ही पानी निकासी की समस्या दूर हो जाएगी. गौरतलब है कि सभी अधिकारी यही जवाब देते रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा 7 बार रह चुके हैं विधायक

वर्तमान में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा 7वीं बार विधायक बने हैं. चुनाव के समय पानी निकासी का मुद्दा शहर के सबसे बड़े मुद्दों में से रहता है और विधायक हर सत्र में पानी निकासी की समस्या को दूर करने का वादा शहर की जनता से करते हैं, लेकिन हर चुनाव में यह वादा, वादा ही बनकर रह जाता है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान

12 नगर पालिका चेयरमैन बदल चुके

सरदारशहर नगरपालिका बनने के बाद अब तक 12 नगर पालिका चेयरमैन बन चुके हैं, लेकिन किसी ने भी पानी निकासी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और आने वाले हर चुनाव में यह मुद्दा एक बड़े मुद्दे के रूप में फिर छा जाता है और नेता इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर वोट मांगने निकल पड़ते हैं.

दृढ़ राजनीतिक इच्छा के बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर लगातार राजनीति करती आई हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं किया. वहीं राजनीतिक दलों के लिए यह सिर्फ एक मुद्दा बनकर ही रह गया. इस वजह से यह समस्या दशकों से बनी हुई है.

इस समस्या के चलते आम लोगों को नुकसान के साथ-साथ भारी परेशानी भी हो रही है. अगर राजनीतिक पार्टियां मजबूत इच्छाशक्ति दिखाएं, तो इस समस्या का समाधान निश्चिती हो सकता है और व्यापारियों सहित शहर वासियों को हो रही बड़ी परेशानी से निजात मिल सकती है.

सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर तहसील में 210 गांव आते हैं. यहां की मिट्टी ने राजस्थान को ही नहीं भारत देश को कई दिग्गज नेता दिए हैं. चाहे फिर केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय दौलतराम सारण हो या चंदनमल बैद हो या फिर वर्तमान में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हो या अब वर्तमान में 7 बार के विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा हो. इन सभी नेताओं की जन्म भूमि सरदारशहर ही रही है, लेकिन इस शहर का दुर्भाग्य यह रहा कि इस शहर की पानी निकासी की व्यवस्था की ओर किसी भी राजनेता का ध्यान नहीं गया. दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या आज भी वैसी ही है, जैसे पहले थी. साल बदले, महीने बदले, दिन बदले नहीं बदली तो यहां की जरा सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या.

सरदारशहर में दशकों से चली आ रही है पानी निकासी की समस्या

जरा सी बारिश होते ही यहां का मुख्य बाजार मानों नदी बन जाता है. बारिश ना भी हो तो भी शहर के कई हिस्सों में पानी जमा रहता है. जिसके चलते ना सिर्फ व्यापारियों को व्यापार चौपट हो रहे हैं, बल्कि महामारी फैलने का खतरा भी हर समय बना रहता है. बारिश के मौसम में सब्जी मंडी सहित निचले इलाकों में कई महीनों तक पानी भरा रहता है, जिसके चलते सब्जी व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाता है.

महाराजा सरदारसिंह ने 1838 बसाया था शहर

बड़े अरमानों के साथ इस शहर को महाराजा सरदारसिंह ने 1838 में गद्दी पर बैठने से पहले बसाया था. शहर के चारों तरफ मिट्टी के टीले हैं. जिसके चलते इस शहर का सौंदर्य देखते ही बनता है. ऐतिहासिक दृष्टि से महत्व रखने वाली यहां छतरियां भी हैं. विश्व प्रसिद्ध इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर भी यहां है. इसके अलावा यहां का घंटाघर भी बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि घंटा घर के नीचे से चार रास्ते गुजरते हैं यह भारत का एकमात्र ऐसा घंटाघर है, जिसके नीचे से चार रास्ते गुजरते हों.

Problem of filling water in Sardarshahar market
हर साल बारिश के महीने में यहां भर जाता है पानी

राजनेता भूल जाते हैं सारे वादे

चुनाव के समय पानी निकासी के मुद्दे पर सरदारशहर में राजनीति होती हैं. दशकों से राजनेता वादे करते हैं और चुनाव जीतकर भूल जाते हैं. ऐसे में अब तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ. जिसके चलते अब स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है, क्योंकि बारिश के दिनों में यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. शहर का मुख्य बाजार पानी से लबालब हो जाता है. यहां तक की पानी दुकानों में घुस जाता है और व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाकामी और प्रशासन के लचीलेपन के चलते समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

मुद्दे पर होती रही है राजनीति

सरदारशहर में जलभराव की समस्या नई नहीं, दशकों पुरानी है. लेकिन इस मुद्दे पर दोनों ही बड़ी पार्टी द्वारा राजनीति होती रही है. वर्तमान में भी सरदारशहर में नगर पालिका भाजपा की है और विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं. वहीं निवर्तमान नगरपालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी ने आरोप लगाया कि यहां पर कांग्रेस की ही नगर पालिका अधिकांश समय तक रही है. पहली बार भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका बनी थी, लेकिन कांग्रेस का विधायक होने के चलते हमें काम करने नहीं दिया गया. जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है. हमने आते ही प्रयास किए थे कि इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाए, लेकिन कांग्रेस नेता इस समस्या का समाधान नहीं चाहते हैं.

पढ़ें : SPECIAL: किराए के नाम पर मची डबल लूट, ऑटो-जीप वाले वसूल रहे मनमाना किराया

वहीं निवर्तमान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की नगरपालिका थी. हमने इस समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग किया, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
आसपास के लोगों को आवागमन में आती है दिक्कत

समस्या का हल अब तक नहीं निकला

वही व्यापारियों का कहना है कि सत्ता चाहे भाजपा के पास रही हो या कांग्रेस के पास, दोनों ने ही सत्ता की मलाई खाई है. लेकिन जन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते यह समस्या आज तक बनी हुई है. अगर समस्या का हल निकल जाए तो आम लोगों के साथ यहां के व्यापारियों को भारी राहत मिले.

कारोबारी प्रह्लाद सर्राफ बताते हैं कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. शहर का मुख्य बाजार 3 से 4 दिन तक बंद रहता है और बारिश के दिनों में तो यह 1 महीने में 4 से 5 दिन ही खुल पाता है, क्योंकि जरा सी बारिश में यहां पानी घुटनों तक आ जाता है. जिसके चलते पूरा व्यापार चौपट हो जाता है.

3 से 4 दिन तक पानी नहीं निकलता

व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ बताते हैं कि एक बार की बारिश से 3 से 4 दिन तक पानी नहीं निकलता है. वहीं यह शहर का मुख्य मार्ग भी है. जिसके चलते यहां से पूर्ण रुप से आवागमन बंद हो जाता है. इस वजह से यहां के अन्य रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है और आवागमन में राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गंदा पानी जमा होने के चलते यहां महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है.

यह है जलभराव का मुख्य कारण

सरदारशहर की बनावट प्यालेनुमा है और शहर का सबसे निचला इलाका मुख्य बाजार है. जिसके चलते शहर का पूरा का पूरा पानी घंटाघर के पास जमा होता है. साथ ही जिस समय शहर की बसावट की गई थी, उस समय छोटे नाले बनाए गए थे, लेकिन समय के साथ-साथ शहर की आबादी बढ़ती गई और यह नाले छोटे पड़ गए. इस वजह से भी पानी निकासी नहीं हो पाती है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
सालों ने इस समस्या का नहीं हुआ समाधान

समय पर नालों की सफाई नहीं होना भी इस समस्या की बड़ी वजह है. यहां पर बनी हुई गिनाणियों की मोटरों का समय पर सही से रखरखाव और गिनाणियों की साफ-सफाई समय नहीं होने के चलते भी बारिश के दिनों में पानी की निकासी सही प्रकार से नहीं हो पाती है. जिसके चलते भी गंदा पानी मुख्य बाजारों में जमा हो जाता है.

22 के करीब शहर में छोटी बड़ी गिनाणियां हैं, लेकिन अधिकांश गिनाणियों के जनरेटर तक खराब पड़े हैं. जो पिछले कई महीनों से सही नहीं किए गए. अगर गिनाणीयों की साफ-सफाई और रखरखाव सही प्रकार से हो और नालियों की साफ-सफाई अच्छे हो, तो इस समस्या कुछ हद तक समाधान हो सकता है.

पढ़ें : Special: फसलों पर 'हरी लट' का वार, किसानों की मेहनत बेकार

वहीं मामले को लेकर जब हमने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से बात की तो वही रटे रटाए जवाब मिले. अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने बताया कि पानी निकासी की समस्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और जल्द ही पानी निकासी की समस्या दूर हो जाएगी. गौरतलब है कि सभी अधिकारी यही जवाब देते रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा 7 बार रह चुके हैं विधायक

वर्तमान में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा 7वीं बार विधायक बने हैं. चुनाव के समय पानी निकासी का मुद्दा शहर के सबसे बड़े मुद्दों में से रहता है और विधायक हर सत्र में पानी निकासी की समस्या को दूर करने का वादा शहर की जनता से करते हैं, लेकिन हर चुनाव में यह वादा, वादा ही बनकर रह जाता है.

Problem of filling water in Sardarshahar market
प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान

12 नगर पालिका चेयरमैन बदल चुके

सरदारशहर नगरपालिका बनने के बाद अब तक 12 नगर पालिका चेयरमैन बन चुके हैं, लेकिन किसी ने भी पानी निकासी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और आने वाले हर चुनाव में यह मुद्दा एक बड़े मुद्दे के रूप में फिर छा जाता है और नेता इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर वोट मांगने निकल पड़ते हैं.

दृढ़ राजनीतिक इच्छा के बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर लगातार राजनीति करती आई हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं किया. वहीं राजनीतिक दलों के लिए यह सिर्फ एक मुद्दा बनकर ही रह गया. इस वजह से यह समस्या दशकों से बनी हुई है.

इस समस्या के चलते आम लोगों को नुकसान के साथ-साथ भारी परेशानी भी हो रही है. अगर राजनीतिक पार्टियां मजबूत इच्छाशक्ति दिखाएं, तो इस समस्या का समाधान निश्चिती हो सकता है और व्यापारियों सहित शहर वासियों को हो रही बड़ी परेशानी से निजात मिल सकती है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.