ETV Bharat / state

यात्री वाहनों पर बढ़ाए टैक्स का विरोध, निजी बसों के थमे रहे दीनभर पहिये

चूरू जिले में मंगलवार को यात्री वाहनों पर बढ़ाए भार का विरोध करते हुए निजी बस संचालकों ने जिला कलक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र एडीएम को सौपा.

private-bus-operators-strick-in-churu
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:51 PM IST

चूरू. मंगलवार को यात्री वाहनों पर बढ़ाए भार का विरोध करते हुए निजी बस संचालकों ने जिला कलक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र एडीएम को सौपा. इसके साथ ही बढ़े भार को समाप्त करने की मांग के विरोध में मंगलवार को निजी बस संचालकों ने बसों के पहिए थामे रखे. राज्य में प्रत्येक वर्ग के वाहनों पर कर बढ़ा दिए जाने के विरोध में प्राइवेट बस यूनियन के संचालकों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा.

चूरू में निजी बसों के पहिए थमें रहे, बस संचालकों ने जिला कलक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

इसके विरोध में मंगलवार को एक भी निजी बस संचालित नहीं की गई. जिसके कारण वर्षों से आबाद रहने वाला पुराना बस स्टैंड मंगलवार को वीरान सा नजर आया. जानकारी अनुसार निजी बस यूनियन के संचालकों ने बढ़ाए गए भार के विरोध में एकत्रित होकर बसों का संचालन बंद कर दिया.

अलवर में सड़क हादसे में दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत, 12 से अधिक घायल

इसके बाद वह जुलुस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे प्रदर्शन करने के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस भार वृद्धि को समाप्त करने की मांग की. इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां पर परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये हैं प्रमुख मांगे:

  • एक मार्ग पर चलने वाली बसों का कर एक समान किया जाए.
  • टूरिस्ट पर चलने वाली बसों का टैक्स 34 हजार रुपए ही किया जाए.
  • लोक परिवहन सेवा बसों की कर सीमा वापस 30 हजार रुपए ही की जाए.
  • अंतर राज्य मार्गों पर चलने वाली बसों के लिए अलग से टैक्स सिलेब बनाई जाए.
  • नियम 4D के अंतर्गत 11 महीने का टैक्स भरने पर 12 वे महीने में मिलने वाली 75 प्रतिशत छूट वापस दिलाई जाए.
  • स्टेज कैरिज बसों की कर दर वर्तमान स्लैब तीन सौ से 560 रुपए के स्थान पर 200 एवं 350 रुपए प्रति सीट की जाए

चूरू. मंगलवार को यात्री वाहनों पर बढ़ाए भार का विरोध करते हुए निजी बस संचालकों ने जिला कलक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र एडीएम को सौपा. इसके साथ ही बढ़े भार को समाप्त करने की मांग के विरोध में मंगलवार को निजी बस संचालकों ने बसों के पहिए थामे रखे. राज्य में प्रत्येक वर्ग के वाहनों पर कर बढ़ा दिए जाने के विरोध में प्राइवेट बस यूनियन के संचालकों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा.

चूरू में निजी बसों के पहिए थमें रहे, बस संचालकों ने जिला कलक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

इसके विरोध में मंगलवार को एक भी निजी बस संचालित नहीं की गई. जिसके कारण वर्षों से आबाद रहने वाला पुराना बस स्टैंड मंगलवार को वीरान सा नजर आया. जानकारी अनुसार निजी बस यूनियन के संचालकों ने बढ़ाए गए भार के विरोध में एकत्रित होकर बसों का संचालन बंद कर दिया.

अलवर में सड़क हादसे में दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत, 12 से अधिक घायल

इसके बाद वह जुलुस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे प्रदर्शन करने के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस भार वृद्धि को समाप्त करने की मांग की. इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां पर परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये हैं प्रमुख मांगे:

  • एक मार्ग पर चलने वाली बसों का कर एक समान किया जाए.
  • टूरिस्ट पर चलने वाली बसों का टैक्स 34 हजार रुपए ही किया जाए.
  • लोक परिवहन सेवा बसों की कर सीमा वापस 30 हजार रुपए ही की जाए.
  • अंतर राज्य मार्गों पर चलने वाली बसों के लिए अलग से टैक्स सिलेब बनाई जाए.
  • नियम 4D के अंतर्गत 11 महीने का टैक्स भरने पर 12 वे महीने में मिलने वाली 75 प्रतिशत छूट वापस दिलाई जाए.
  • स्टेज कैरिज बसों की कर दर वर्तमान स्लैब तीन सौ से 560 रुपए के स्थान पर 200 एवं 350 रुपए प्रति सीट की जाए
Intro:चूरू_मंगलवार को यात्री वाहनों पर बढ़ाए भार का विरोध करते हुए निजी बस संचालको ने जिला कलक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया व अपनी मांगों का मांग पत्र एडीएम को सौपा .और बढ़े भार को समाप्त करने की मांग की विरोध में मंगलवार को निजी बस संचालको ने बसों के पहिए थामे रखे


Body:राज्य में प्रत्येक वर्ग के वाहनों पर कर बढ़ा दिए जाने के विरोध में प्राइवेट बस यूनियन के संचालकों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा इसके विरोध में मंगलवार को एक भी निजी बस संचालित नहीं की गई. जिसके कारण वर्षों से आबाद रहने वाला पुराना बस स्टैंड मंगलवार को वीरान सा नजर आया जानकारी अनुसार निजी बस यूनियन के संचालकों ने बढ़ाए गए भार के विरोध में एकत्रित होकर बसों का संचालन बंद कर दिया इसके बाद वह जुलुस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया 1 घंटे प्रदर्शन करने के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस भार वृद्धि को समाप्त करने की मांग की इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां पर परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।


Conclusion:प्रदर्शन कर रहे बस संचालकों की प्रमुख मांग

एक मार्ग पर चलने वाली बसों का कर एक समान किया जाए,

टूरिस्ट पर चलने वाली बसों का टैक्स 34 हजार रुपए ही किया जाए,

लोक परिवहन सेवा बसों की कर सीमा वापस 30 हजार रुपए ही की जाए,

अंतर राज्य मार्गों पर चलने वाली बसों के लिए अलग से टैक्स सिलेब बनाई जाए,

नियम 4D के अंतर्गत 11 महीने का टैक्स भरने पर 12 वे महीने में मिलने वाली 75 प्रतिशत छूट वापस दिलाई जाए,


स्टेज कैरिज बसों की कर दर वर्तमान स्लैब तीन सौ से 560 रुपए के स्थान पर 200 एवं 350 रुपए प्रति सीट की जाए

बाईट_रणवीर कस्वा,निजी बस संचालक चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.