रतनगढ़ (चूरू). भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अभिनेश महर्षी के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर एकत्रित होकर मुख्य बाजारों में होते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किया.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की रतनगढ़ विधानसभा में राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के कुल 35 पद स्वीकृत है जिनमें से 15 पद रिक्त चल रहे हैं. इस कारण आमजन को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए अन्यत्र स्थान पर रैफर कर दिया जाता है. नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने बताया कि रतनगढ़ का राजकीय चिकित्सालय केवल रैफरल अस्पताल बनकर रह गया है. सामान्य बीमारियों में भी रैफर किए जाने से आमजन को अनावश्यक परेशानियां और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है.
पढ़ेंः चूरू: दिन में रेकी और रात के समय चोरी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के पश्चात विधायक अभिनेश महर्षी ने ज्ञापन का हवाला देते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से बात की और रतनगढ़ अस्पताल में चिकित्सको के रिक्त पदों की समस्या के समाधान से अवगत करवाया. जिस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने रतनगढ़ चिकित्सालय में व्याप्त सभी समस्याओं को सुनते हुए सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि शीघ्र ही आने वाले समय में रिक्त पदों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः छद्म राष्ट्रवाद की जगह असली राष्ट्रवाद लाएगी AAP : रामपाल जाट
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, जिला मंत्री नंदलाल सुरोलिया, जिला प्रवक्ता गिरधारी लाल प्रजापत, देहात महामंत्री दीनदयाल पारीक, सुशील इंदोरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता मालीराम सारस्वत, पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, वासुदेव चाकलान, पार्षद राकेश शर्मा, उषा शर्मा, यशोदा शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष राम गोपाल चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.