दौसा : जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग करने वाले आरोपी ने वारदात करने के बाद सोशल मीडिया पर लाइव किया और इस लाइव में पूरी वारदात को कबूल भी किया. साथ ही इस वारदात के बाद जेल जाने और फिर वापस आकर किसी की हत्या करने की बात कही. इस दौरान वो बार-बार एक पूर्व विधायक का भी जिक्र करता हुआ नजर आया.
बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि आरोपी महेश निवासी ग्वारकी ने मंगलवार को बालाहेड़ी कस्बे में पहुंचकर देसी कट्टे से फायरिंग की है. वहीं, हवाई फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश में क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही है. अभी तक हिस्ट्रीशीटर महेश ग्वारकी पुलिस की पकड़ से दूर है, लेकिन आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं. लालचंद पेड़े वाले की दुकान पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने कस्बे में किस बात को लेकर फायरिंग की, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. जिले के बदमाशों में ये ट्रेंड क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के लिए चल रहा है. इससे आमजन में बदमाशों का भय व्याप्त हो रहा है.