सादुलपुर (चूरू). जिला पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान अवैध शराब सहित एक ट्रक जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी प्याज की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था. हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने बरामद शराब की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए आंकी है.
थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने बताया कि बीती रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर हरियाणा की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक को पुलिस ने जांच के लिए रुकने का संकेत दिया. ट्रक रुकने के बाद चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. शक होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक में भरे प्याज के नीचे शराब छिपाई हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक से 368 कार्टन छत्तीसगढ़ फोर सेल अंग्रेजी शराब बरामद की.
पढ़ें- Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन
बिश्नोई ने बताया कि ट्रक चालक लक्ष्मणगढ़ निवासी जुगलकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरियाणा से शराब भरकर प्याज की आड़ में शराब को गुजरात ले जा रहा था.