चूरू. शहर के निकटवर्ती दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए का पान मसाले से भरा ट्रक जब्त किया है. ट्रक में भरी तानसेन ब्रांड पान मसाले की बोरियां टैक्स चोरी कर दिल्ली से सीकर लाई जा रही थी.जिले में पान मसाले में टैक्स चोरी का यह तीसरा बड़ा मामला सामने आया है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है.
पढ़ें- रिश्वतखोर एसीपी आस मोहम्मद की जमानत अर्जी खारिज
दुधवाखारा थाना पुलिस ने पान मसाला के टैक्स चोरी के बैग भरे होने पाए जाने पर सेल्स टैक्स विभाग को सूचना दी. थानाधिकारी तेजवंत सिंह ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी एक ट्रक को रुकवाया तो उसने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. जिसका पीछा करके रुकवाया गया. उसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो पान मसाला बरामद हुआ. कागजात चेक करने पर पान मसाला टैक्स चोरी का पाया गया.