चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को कारवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी. लोगों में भय और डर पैदा करने के लिए आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देते थे.
पढ़ेंः पालीः निजी होटल में वैश्यावृत्ति का भांडाफोड़, युवती सहित ग्राहक और होटल संचालक गिरफ्तार
थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए आवेश उर्फ डबला, कुशाल उर्फ सोयल, समीर उर्फ पांड्या ने अपने साथी और हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी के साथ मिलकर खेत जा रहे महबूब और यूसुफ पर जानलेवा हमला किया था. आरोपियों ने धारदार हथियार, सरियों और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए थे जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे. जिसका मामला कोतवाली थाने में 2 जुलाई को 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था.
दर्ज मामले में पीड़ित पक्ष ने बताया था कि हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी ने पहले भी अपनी गैंग के साथ खेत में जान से मारने की नीयत से आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पढ़ेंः बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने जीजा के घरवालों पर कर दिया हमला, कई घायल
बता दें कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 307, 323, 341, 143 में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की थी. दर्ज मामले के बाद से बदमाश फरार चल रहे थे. जिसमें पुलिस ने अब तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि हिस्ट्रीशीटर फरियाद दिलावरखानी सहित तीन बदमाशों को पुलिस इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.