चूरू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही जिला प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन ने भी लापरवाहों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी महामारी के दौरान बरते जाने वाले एहतियात का उल्लघंन करने पर अब जुर्माना राशि बढ़ा दी है. पहले जहां बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए पाए जाने पर 200 रुपए का चालान कटता था, तो अब बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर 500 रुपए का चालान कट रहा है.
नए नियमों के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिग की अवेहलना करते हुए पाए जाने पर लापरवाह लोगों के चालान बनाएं.
शहर कोतवाल की अगुवाई में पुलिसकर्मियो ने शहर के धर्मस्तुप, रेल्वे स्टेशन, गढ़ चौराहे पर कारवाई को अंजाम दिया तो पुलिस ने कई लापरवाही बरतने वाले लोगों से समझाइश की और कइयों को कान पकड़ाकर माफी मंगवाई. साथ ही आगे से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग की पालना की शपथ दिलवाई.