चूरू. जिले के तारानगर थाने में 20 दिन पहले नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. जिसमें पुलिस के हाथ अब तक खाली है. अपहरण के 20 दिन बाद भी नाबालिग बच्ची की बरामदगी नहीं हो पाई है. जिससे परिजनों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया.
आक्रोशित ग्रामीण जिला क्लेक्ट्रेट के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने तारानगर पुलिस और जिला एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने तारानगर एसएचओ पर गम्भीर लगाए हैं.
पढ़ें: चूरू: लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
जिसमें कहा है कि नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस न तो आरोपियों तक पहुंच पाई और न ही नाबालिगा को ढूंढने का प्रयास किया. थाने जाने पर उन्हें एसएचओ की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के चक्कर लगाकर वो परेशान हो चुके हैं.