सुजानगढ़ (चूरु). जिले के सालासर पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी बदमाश गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस इनामी बदमाश पर सालासर, सुजानगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में 19 मामले दर्ज हैं. जिनमें इसकी तलाश की जा रही थी.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन और चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एडीशनल एसपी सीताराम माहिच और नरेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ के सुपरविजन में सालासर थानाधिकारी डॉक्टर महेन्द्र कुमार सैन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. आरोपी की लोकेशन नोखा, बीकानेर, नागौर, डेगाना, फलोदी होना पाया गया.
बीकानेर और नागौर बॉर्डर पर आरोपी के होने की सूचना पर दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई और अमित कुमार डीएसटी टीम पहुंचे. सूचना मिली की आरोपी अपनी गाड़ी से अपनी बुआ के पास मलसीसर जा रहा है और उसके पास हथियार भी है. बुधवार सुबह बडाबर और मलसीसर सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर दी गई, जहां दोपहर करीब 1 बजे डस्टर गाड़ी में अपराधी आ रहा था.
पढ़ेंः बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील
पुलिस को देखकर आरोपी खेतों में भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर उसकी पहचान की गई तो आरोपी को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा और सरेंडर नहीं करने पर फायर करने की चेतावनी दी. इस पर अपराधी ने सरेंडर कर दिया. आरोपी पर सालासर पुलिस थाने में 21 मार्च, 2016 में धारा 302 के तहत बडाबर शराब की दुकान पर सेल्समैन की हत्या का मामला दर्ज था.
जिस पर पकड़े जाने के बाद वर्ष 2017 में आरोपी को बीकानेर जेल से सुजानगढ़ कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था. जिसमें साथियों की मदद से गार्ड की आंखों में मिर्च डालकर वह फरार हो गया था. आरोपी पर सालासर के अलावा जयपुर, लोसल, नेछवा, डीडवाना, सीकर, मोलासर, सुजानगढ़, बीकानेर, रतनगढ़ आदि पुलिस थानों में लूटपाट और डकैती आदि के 19 मामले दर्ज हैं. जिनमें से 18 मामले कोर्ट में पेंडिंग चल रहे हैं.
चूरु के सुजानगढ़ में एक युवक ने लगाई फांसी-
सुजानगढ़ के निकटवर्ती ठरड़ा की रोही में एक युवक ने खेजड़ी पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर मोर्चरी में रखवाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश पुत्र नेमीचंद स्वामी उम्र 22 वर्ष बुधवार दोपहर करीब दो बजे बिना बताए घर से ठरड़ा की रोही स्थित अपने खेत गया था. शाम को ताऊ भगवानदास अपने ऊंट गाड़े पर खाद लेकर खेत गया था, वहां से उसने जयप्रकाश स्वामी को खेजड़ी के पेड़ पर लटकता देख कर उसने घर पर फोन कर इस बारे में सूचना दी.
पढ़ेंः कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...
जिस पर परिजन खेत पंहुचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिस पर एएसआई तनसुखराम नैण मौके पर पंहुचे और मृतक के शव को खेजड़ी के पेड़ से नीचे उतरवा कर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
जानकारी के अनुसार मृतक के चार माह की पुत्री है. मृतक ट्रक में खलासी था, जो कि कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण पिछले दो माह से घर पर ही था. वहीं मृतक किसान परिवार से है और पिता मजदूरी करते हैं.