ETV Bharat / state

Accused Dies In Churu Jail: चूरू जिला जेल में पॉक्सो आरोपी की संदिग्ध मौत, तौलिए के फंदे में झूलता मिला शव

चूरू जिला जेल में संदिग्ध मौत के बाद हड़कम्प मच गया. घटना देर रात की है (Churu POCSO Accused Suspicious Death). मृतक की उम्र 22 साल बताई जा रही है.

Accused Dies In Churu Jail
पोक्सो आरोपी की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:05 PM IST

चूरू. जिला जेल में पॉक्सो आरोपी 22 वर्षीय बंदी का शव संदिग्ध हालत में उसके बैरक के टॉयलेट में तौलिए से पानी के पाइप पर लटका मिला (Churu POCSO Accused Suspicious Death). बंदी को देर रात राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 निवासी छगनलाल (पुत्र पुनमचन्द शर्मा) पॉक्सो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बन्द था.

छगनलाल को जिला जेल के बैरक संख्या 6 में रखा गया था (Accused Dies In Churu Jail). जेल प्रशासन के मुताबिक बंदी का शव बैरक नम्बर 6 के टॉयलेट में तौलिए से बने फंदे में झूलता मिला. फंदा पाइप लाइन से लटका हुआ मिला था. जेल मुख्य प्रहरी बलकरण सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े बारह बजे बैरक संख्या 6 पर ये संदिग्ध वारदात हुई. यहां से आनन फानन में उसको फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें-Prisoner death in Pratapgarh jail: कैदी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि शाम को सभी बंदियों ने खाना खाया था और सो गए थे. बैरक नम्बर 6 में करीब 30-35 बंदी हैं. जेल में ड्युटी के दौरान गश्त भी की जा रही थी. जब रात को बंदियों ने शोर मचाया तो गश्त कर रहे जेल कार्मिकों ने जेल मुख्य प्रहरी को सूचना दी. इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों व परिजनों को सूचना दी गई है. जेल प्रशासन ने इस मामले में वहां मौजूद बंदियों से पूछताछ कर पूरे बैरक का निरीक्षण भी किया है. मुख्य प्रहरी ने बताया कि जेल प्रभारी पिछले 4-5 दिनों से आवश्यक कार्य से छुट्टी पर गए हैं इसलिए चार्ज उनके पास है.

चूरू. जिला जेल में पॉक्सो आरोपी 22 वर्षीय बंदी का शव संदिग्ध हालत में उसके बैरक के टॉयलेट में तौलिए से पानी के पाइप पर लटका मिला (Churu POCSO Accused Suspicious Death). बंदी को देर रात राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 निवासी छगनलाल (पुत्र पुनमचन्द शर्मा) पॉक्सो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बन्द था.

छगनलाल को जिला जेल के बैरक संख्या 6 में रखा गया था (Accused Dies In Churu Jail). जेल प्रशासन के मुताबिक बंदी का शव बैरक नम्बर 6 के टॉयलेट में तौलिए से बने फंदे में झूलता मिला. फंदा पाइप लाइन से लटका हुआ मिला था. जेल मुख्य प्रहरी बलकरण सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े बारह बजे बैरक संख्या 6 पर ये संदिग्ध वारदात हुई. यहां से आनन फानन में उसको फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें-Prisoner death in Pratapgarh jail: कैदी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि शाम को सभी बंदियों ने खाना खाया था और सो गए थे. बैरक नम्बर 6 में करीब 30-35 बंदी हैं. जेल में ड्युटी के दौरान गश्त भी की जा रही थी. जब रात को बंदियों ने शोर मचाया तो गश्त कर रहे जेल कार्मिकों ने जेल मुख्य प्रहरी को सूचना दी. इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों व परिजनों को सूचना दी गई है. जेल प्रशासन ने इस मामले में वहां मौजूद बंदियों से पूछताछ कर पूरे बैरक का निरीक्षण भी किया है. मुख्य प्रहरी ने बताया कि जेल प्रभारी पिछले 4-5 दिनों से आवश्यक कार्य से छुट्टी पर गए हैं इसलिए चार्ज उनके पास है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.