ETV Bharat / state

सुजानगढ़ में एक माह से लापता युवती की तलाश करने की मांग, लोगों ने सौंपा ज्ञापन - सुजानगढ़ न्यूज

सुजानगढ़ में एक माह से लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिलने पर दाग्यूरे फोटोग्राफर्स समिति, विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी और डीएसपी से मुलाकात की. जिसमें लोगों ने लापता युवती को तलाश के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Sujangarh news, चूरू न्यूज
सुजानगढ़ में लापता युवती को ढूंढने के लिए ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:53 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). छापर कस्बे से लापता युवती का एक महीना बीत जाने पर भी किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है. जिसको लेकर दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की गुहार लगाई है.

सुजानगढ़ में लापता युवती को ढूंढने के लिए ज्ञापन

दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष नागेश कौशिक के नेतृत्व में सुजलांचल के फोटोग्राफर्स ने एएसपी सीताराम माहिच से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि 11 फरवरी को छापर कस्बे से 21 साल की युवती लापता हुई थी, जिसकी गुमशुदगी छापर थाने में दर्ज करवाई गई है लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है. समिति सदस्यों ने एएसपी ने युवती की शीघ्र तलाश करने की कार्यवाही में तेजी लाने की मांग की. उसके बाद समिति के प्रतिनिधि मंडल ने वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई और छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल से मुलाकात कर गुमशुदा युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने भी डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

एएसपी और डीएसपी से मुलाकात के दौरान दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष नागेश कौशिक, भंवरलाल स्वामी, सागर स्वामी, विमल सैन, गोविन्द दर्जी, सुभाष पूनियां, राजेन्द्र शर्मा, जाहिद भुरान, दीनदयाल, महेन्द्रसिंह, विपिन सैन, दीपक भोजक, गिरधर भोजक, जयसिंह, नेमसिंह, श्रीराम बिहानी, खेतसिंह, श्रवण प्रजापत, लालचंद, सुनील, राजूराम, श्रवण प्रजापत सहित अनेक फोटोग्राफर्स उपस्थित रहे. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मण्डल में रामवतार मंगलहारा, खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद चोटिया, राजेश कुमार चोटिया, अनिल मिश्रा, एड. सुरेश शर्मा शामिल रहे.

सुजानगढ़ (चूरू). छापर कस्बे से लापता युवती का एक महीना बीत जाने पर भी किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है. जिसको लेकर दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की गुहार लगाई है.

सुजानगढ़ में लापता युवती को ढूंढने के लिए ज्ञापन

दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष नागेश कौशिक के नेतृत्व में सुजलांचल के फोटोग्राफर्स ने एएसपी सीताराम माहिच से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि 11 फरवरी को छापर कस्बे से 21 साल की युवती लापता हुई थी, जिसकी गुमशुदगी छापर थाने में दर्ज करवाई गई है लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है. समिति सदस्यों ने एएसपी ने युवती की शीघ्र तलाश करने की कार्यवाही में तेजी लाने की मांग की. उसके बाद समिति के प्रतिनिधि मंडल ने वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई और छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल से मुलाकात कर गुमशुदा युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने भी डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

एएसपी और डीएसपी से मुलाकात के दौरान दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष नागेश कौशिक, भंवरलाल स्वामी, सागर स्वामी, विमल सैन, गोविन्द दर्जी, सुभाष पूनियां, राजेन्द्र शर्मा, जाहिद भुरान, दीनदयाल, महेन्द्रसिंह, विपिन सैन, दीपक भोजक, गिरधर भोजक, जयसिंह, नेमसिंह, श्रीराम बिहानी, खेतसिंह, श्रवण प्रजापत, लालचंद, सुनील, राजूराम, श्रवण प्रजापत सहित अनेक फोटोग्राफर्स उपस्थित रहे. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मण्डल में रामवतार मंगलहारा, खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद चोटिया, राजेश कुमार चोटिया, अनिल मिश्रा, एड. सुरेश शर्मा शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.