चूरू (रामगढ़). जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार अल सुबह हुई हल्की बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन के समाने आई है. किसानों का कहना है कि वर्षा के कारण गेहूं की फसल खराब होने का डर बना रहता हैं.
पढ़ेंः अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन, 250 लोगों तक पहुंचाया जा रहा भोजन
तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.