चूरू. जिले में रविवार को सुबह हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. वहीं अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे.
सावन महीने के सातवें दिन मेघ मेहरबान हो गए. शनिवार को जिले का का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं छुट्टी का दिन होने के चलते सड़कों पर आवाजाही कम दिखी. लोगों ने घरों में रहकर मौसम का लुत्फ उठाया. पिछले कुछ दिनों से बादल भी यहां आंख मिचौली खेल रहे थे. आसमान में काली घटाए छाने पर बारिश का इंताजार करते लोगों को निराशा ही हाथ लगी.
यह भी पढ़ें. विश्व जनसंख्या दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, लोगों को जनसंख्या नियत्रंण के लिए किया गया जागरूक
रविवार सुबह मेघ मेहरबान हुए और रुक-रुककर बारिश का दौर काफी देर तक जारी रहा. रविवार को मौसम का मिजाज बदला और सुबह सुहावनी नजर आई.
अच्छी बारिश ने आमजन को सुकून पहुंचाया और संडे होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने भी खूब बारिश का मजा लिया. अंचल में बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भी भर गया. बारिश का लंबे समय से किसान भी इंतजार कर रहे थे.