ETV Bharat / state

चूरू में कैसे पढ़ेंग छात्र: राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 टीचिंग स्टाफ, 8 चुनावी ड्यूटी में

चूरू के जिला मुख्यालय के इंग्लिश मीडियम विद्यालय में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. जिससे लगभग 250 बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Churu news, चूरू की खबर
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:29 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. इस वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन आठ शिक्षकों में से पांच को बीएलओ का काम दे रखा है तो वहीं तीन अध्यापकों को नगर निकाय के चुनाव के लिए चुनाव शाखा में लगा रखा है. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से यहां क्लास रूम में बच्चे तो है, लेकिन टीचर्स नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.

14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगी

बता दें कि इस समस्या को लेकर अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को भी शिकायत की, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने पर भी कई बार मजबूरी में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती थी. मौजूदा सत्र में ही जिला मुख्यालय पर खुले अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के बच्चे फिलहाल पढ़ाई नहीं होने से परेशान है. फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज छह शिक्षक है.

पढ़ें- स्पेशल: चूरू के मालचंद जांगिड़ परिवार ने चंदन शिल्पकला को देश-विदेश में दिलाई पहचान, राष्ट्रपति अब विनोद को देंगे शिल्प गुरु पुरस्कार

इन अध्यापकों की लगा रखी है डयूटी

जानकारी के अनुसार स्कूल के पांच शिक्षकों को बीएलओ का काम दे रखा है. जिनमें पंकज लांबा शारीरिक शिक्षक, गौरव ढाका लेवल प्रथम, अनिल लांबा कंप्यूटर टीचर, भवानी सिंह राठौड़ लेवल प्रथम और अशोक रोहिल को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप रखी है. इसी तरह विजेंद्र सैनी विज्ञान, कमल रक्षक गणित और तेजपाल हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक को चुनाव शाखा में लगा रखा है.

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. इस वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन आठ शिक्षकों में से पांच को बीएलओ का काम दे रखा है तो वहीं तीन अध्यापकों को नगर निकाय के चुनाव के लिए चुनाव शाखा में लगा रखा है. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से यहां क्लास रूम में बच्चे तो है, लेकिन टीचर्स नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.

14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगी

बता दें कि इस समस्या को लेकर अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को भी शिकायत की, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने पर भी कई बार मजबूरी में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती थी. मौजूदा सत्र में ही जिला मुख्यालय पर खुले अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के बच्चे फिलहाल पढ़ाई नहीं होने से परेशान है. फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज छह शिक्षक है.

पढ़ें- स्पेशल: चूरू के मालचंद जांगिड़ परिवार ने चंदन शिल्पकला को देश-विदेश में दिलाई पहचान, राष्ट्रपति अब विनोद को देंगे शिल्प गुरु पुरस्कार

इन अध्यापकों की लगा रखी है डयूटी

जानकारी के अनुसार स्कूल के पांच शिक्षकों को बीएलओ का काम दे रखा है. जिनमें पंकज लांबा शारीरिक शिक्षक, गौरव ढाका लेवल प्रथम, अनिल लांबा कंप्यूटर टीचर, भवानी सिंह राठौड़ लेवल प्रथम और अशोक रोहिल को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप रखी है. इसी तरह विजेंद्र सैनी विज्ञान, कमल रक्षक गणित और तेजपाल हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक को चुनाव शाखा में लगा रखा है.

Intro:चूरू। जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है। इस वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इन आठ शिक्षकों में से पांच को बीएलओ का काम दे रखा है तो वही तीन अध्यापकों को नगर निकाय के चुनाव के लिए चुनाव शाखा में लगा रखा है।
यही वजह है कि पिछले कई दिनों से यहां क्लास रूम में बच्चे तो है, लेकिन टीचर्स नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है। अब इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को यह चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में इस स्कूल के टीचर्स की ड्यूटी अगर पंचायत राज्य के चुनाव में लगा दी गई तो फिर बच्चों को पढ़ायेगा कौन।



Body:- शिकायत की पर समाधान नहीं हुआ
इस समस्या को लेकर अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने पर भी कई बार मजबूरी में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती थी। मौजूदा सत्र में ही जिला मुख्यालय पर खुले अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के बच्चे फिलहाल पढ़ाई नहीं होने से परेशान है। फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज छह शिक्षक है।
- इन अध्यापकों की लगा रखी है डयूटी
स्कूल के पांच शिक्षकों को बीएलओ का काम दे रखा है। पंकज लांबा शारीरिक शिक्षक, गौरव ढाका लेवल प्रथम, अनिल लांबा कंप्यूटर टीचर, भवानी सिंह राठौड़ लेवल प्रथम और अशोक रोहिल को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप रखी है। इसी विजेंद्र सैनी विज्ञान, कमल रक्षक गणित व तेजपाल हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक को चुनाव शाखा में लगा रखा है।



Conclusion:बाइट: देवेश कानखेड़िया, वरिष्ठ अध्यापक, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, चूरू।
स्कूल के टीचर्स की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है तो वही बीएलओ भी बना रखा है। लेकिन फिर भी हमारी कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई अच्छे से हो। इसको लेकर अभिभावक भी शिकायत कर रहे है।
बाइट: अभिभावक
अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है और यहां के टीचर्स को ही चुनाव शाखा में लगाए जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसको लेकर पहले भी अधिकारियों से मिल चुके हैं,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिले का एकमात्र स्कूल होने की वजह से यहां के टीचर्स को चुनाव शाखा में नहीं लगाना चाहिए था।
बाइट: सांवर मल गहनोलिया, एडीईओ,, चूरू।
यह जिले का एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल है।इसके टीचर्स अगर चुनाव शाखा में लगाए गए हैं और वहां पढ़ाई बाधित हो रही है तो इस प्रकार की अगर शिकायत आएगी तो जिला कलेक्टर को लिखा जाएगा। चुनाव में ड्यूटी लगाना एक सामान्य प्रक्रिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.