रतनगढ़ (चूरू). नेशनल हाईवे 11 पर देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक राजलदेसर निवासी शेर मोहम्मद बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ से राजलदेसर जा रहा था. इसी दौरान पायली के पास खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शेर मोहम्मद केमिस्ट व्यवसायी और प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर इब्राहिम छिंपा का भतीजा था.
मृतक शेर मोहम्मद भी मेडिकल स्टोर का मालिक था. इस वजह से कस्बे के सभी मेडिकल व्यवसायियों ने अपना मेडिकल स्टोर बंद रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी. रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें : अलवर : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत...पुलिस पर लगा ये गंभीर आरोप
वहीं राजलदेसर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि बीती रात पायली के पास ट्रक और बाइक हादसा होने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.