सुजानगढ़ (चूरू). बीदासर उपखण्ड के गांव सांडवा के पास भीषण सड़क हादसे मे एक लोग की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची सांडवा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली नोखा रूट पर चलने वाली बस हरिद्वार से होकर नोखा जा रही थी. इस दौरान सांडवा थाना क्षेत्र के गांव बम्बू के पास सामने से आ रहे भूजियो से लोडिंग ट्रक में आमने सामने भीड़ंत हो गई.
हादसा इतना भीषण था कि धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी और भूजियो से भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना पर मौके पर मौके पर पहुंचे सांडवा थानाधिकारी हंसराज ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सांडवा पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां तीन जनों की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सुजानगढ़ अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. बस और ट्रक की इस भीषण भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर सोनियासर निवासी मोधोसिंह की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में उठी राजपूत रावणा समाज की ये बड़ी मांग, समाज के विधायक आए आगे
बरहाल सांडवा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार हवा से बाते करती दौड़ रही थी. इसी के चलते यह हादसा हुआ है. परिजनों की उपस्थिति में सांडवा थाना पुलिस मृतक ट्रक ड्राइवर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपेगी.