चूरू. जिले में 29 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव प्रकाशित किए जा चुके हैं. इन प्रस्तावों पर आमजन द्वारा 29 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी. आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 11 में एकल खिड़की भी स्थापित की गई है. शिकायतें आपत्तियां कार्यालय अधीक्षक से मार्क करवाकर एकल खिड़की में जमा करवाई जा सकती हैं.
पढ़ें- कोटा में सटोरियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस...शराब का जखीरा बरामद
एडीएम रामरतन सोकरिया ने बताया कि इसके अलावा प्रस्ताव पर आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला कलेक्टर के कार्यालय में भी प्रस्तुत की जा सकेगी. बता दें कि प्रशासन ने जिले में दो नई पंचायत समितियों के सृजन तथा 41 नई ग्राम पंचायतों के सृजन किया है. साथ ही 82 ग्राम पंचायतों के पुनः सीमांकन के प्रस्ताव तैयार कर भानीपुरा तथा सिधमुख दो नई पंचायत समितियों का सृजन किया है. इन प्रस्तावों के अनुसार जिले में पंचायत समितियों की संख्या 7 से बढ़कर 9 तथा ग्राम पंचायतों की संख्या 254 से बढ़कर 295 प्रस्तावित की गई है.
पढ़ें- पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, मौके पर राउंड फायरिंग