चूरू. एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरणविद् मुकुल भाटी ने बताया कि पेड़ पौधों का धार्मिक महत्व भी है. तुलसी के आगे शाम को समय दीपक करने का भी धार्मिक महत्व है. तुलसी एक गुणकारी पौधा है. इसी तरह पीपल हमें 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. ऐसे कई पेड़ हैं जो औषधि का काम करते हैं और हमें ऑक्सीजन देने का काम तो कर ही रहे हैं. इसलिए हमें पेड़ों से दोस्ती करनी चाहिए और अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए और हरे पेड़ों को काटना नहीं चाहिए.
रतन नगर के मॉडर्न प्रिंस स्कूल में पर्यावरण विषय की टीचर भारती शर्मा ने स्टूडेंट्स को पेड़ पौधों का महत्व बताया और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विशेष अवसरों पर पौधारोपण करने की अपील की. भारती शर्मा ने स्टूडेंट्स को बताया कि जन्मदिन या अन्य पारिवारिक उत्सव में केक काटने के साथ ही पौधारोपण भी करें ताकि पृथ्वी पर पर्यावरण ठीक रहे.
भारती शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे लगने से ही बारिश होती है और बारिश होने से ही हरियाली छाएगी इससे तापमान भी कम होगा. इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करने और उनका रखरखाव करने का संकल्प लिया.
एनसीसी चूरु के लेफ्टिनेंट हेमंत मंगल ने कहा है कि आज एनसीसी कैडेट्स को ईटीवी के हरा भरा राजस्थान की मुहिम के तहत पौधारोपण करने और उसके बाद में उनका संरक्षण करने को लेकर जानकारी दी गई है. ईटीवी भारत की इस मुहिम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. इस अभियान के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद.
मॉडर्न प्रिंस स्कूल रतन नगर की अध्यापिका भारतीय शर्मा का कहना है ईटीवी भारत की यह मुहिम बहुत अच्छी है. इससे लोगों को पौधारोपण करने उनके साथ संभाल करने की प्रेरणा मिल रही है. भारती ने कहा कि ईटीवी का यह प्रयास पर्यावरण सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.