चूरू. गाजसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और शहर में जोहरी सागर के पास पंपिंग स्टेशन बनाया गया है. इस पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब होने से पानी गाजसर के ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचने से पहले ही ओवरफ्लो होने लगा है. पार्षद चंद्र प्रकाश सैनी का कहना है कि पंपिंग स्टेशन की चार मोटरों में से तीन मोटर खराब है. जबकि नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि खराब मोटर ठीक करवाने के लिए जयपुर भेजी गई है. शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा.
इस मामले में वार्ड वासियों का आरोप है कि इस पंपिंग स्टेशन की मोटर कई बार खराब होने की वजह से वे कई दिनों तक इस गंदे और बदबूदार पानी की परेशानी से जूझते रहते है. अभी भी यह समस्या करीब तीन महीने से बनी हुई है. समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि चेंबर ओवरफ्लो होने से उनकी गली में तो पानी भरता ही रहता है. कई बार तो यह गंदा पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है.
पढ़ें- जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन
इन तीन कारणों से हो रही है मोटर खराब
सूत्रों की मानें तो पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब होने के पीछे तीन बड़े कारण है. इनमें पहला चेंबर में प्लास्टिक की पॉलीथिन और कचरा अटक जाता है. दूसरा पंपिंग स्टेशन की मोटरों का रखरखाव व मॉनिटरिंग भी सही नहीं हो रही. तीसरी वजह है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी 7 एमएलडी की है. जबकि यहां अभी इस प्लांट में 10 से 12 एमएलडी गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है.