ETV Bharat / state

चूरू: अस्थि विसर्जन के लिए 3 मोक्ष कलश रथ रतनगढ़ से हरिद्वार के लिए रवाना

चूरू के रतनगढ़ से अस्थि कलश का विसर्जन करने के लिए 3 बसों में 120 लोगों को हरिद्वार रवाना किया गया. इसकी व्यवस्था सामाजसेवी विकास मालू ने की. विधायक अभिनेष महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर मोक्ष कलश रथो को रवाना किया.

Haridwar for bone immersion, churu news,  चूरू न्यूज
रतनगढ़ से हरिद्वार के लिए मोक्ष कलश रथ रवाना
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:12 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ कस्बे में लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हुए परिजनों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश का विसर्जन नहीं कर पाए लोगों को मंगलवार को हरिद्वार भिजवाया गया. क्षेत्रिय विधायक अभिनेष महर्षि की प्रेरणा से सरदारशहर निवासी समाजसेवी विकास मालू ने यह व्यवस्था की. तीन बसों में 121 लोगों को सामूहिक अस्थियां परवाह के लिए रतनगढ़ से हरिद्वार रवाना किया गया. क्षेत्रिय विधायक अभिनेष महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

ये पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में टिड्डियों के दल का हमला, फसलों को किया नष्ट

विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया कि, आपदा के इस संक्रमण काल में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों के परिजनों का निधन हो गया था. लेकिन लॉकडाउन के नियमों के कारण दिवंगत आत्माओं के परिजन उनका अस्थि विसर्जन करने में असमर्थ रहे है. जिनके लिए समाजसेवी मालू ने यह व्यवस्था की है. मालू ने 120 लोगों के लिए रास्ते में खाने-पीने का भी प्रबंध किया है.

ये पढ़ें: बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई

बता दें कि, अपने पूर्वजों की अस्थियां लेकर जाने वाले परिजनों के लिए रास्ते में भोजन व्यवस्था और पानी की बोतल, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के दौरान पंडित को दी जाने वाली दक्षिणा भी 2100 रुपए नकद व्यवस्था मालू ने की है. इस अवसर पर मालू परिवार के प्रतिनिधि संतोष आंचलिया, मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी, भाजपा नेता बजरंग गुर्जर, अरविन्द इंदौरिया, अर्जुन सिंह फ्रांसा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ कस्बे में लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हुए परिजनों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश का विसर्जन नहीं कर पाए लोगों को मंगलवार को हरिद्वार भिजवाया गया. क्षेत्रिय विधायक अभिनेष महर्षि की प्रेरणा से सरदारशहर निवासी समाजसेवी विकास मालू ने यह व्यवस्था की. तीन बसों में 121 लोगों को सामूहिक अस्थियां परवाह के लिए रतनगढ़ से हरिद्वार रवाना किया गया. क्षेत्रिय विधायक अभिनेष महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.

ये पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में टिड्डियों के दल का हमला, फसलों को किया नष्ट

विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया कि, आपदा के इस संक्रमण काल में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों के परिजनों का निधन हो गया था. लेकिन लॉकडाउन के नियमों के कारण दिवंगत आत्माओं के परिजन उनका अस्थि विसर्जन करने में असमर्थ रहे है. जिनके लिए समाजसेवी मालू ने यह व्यवस्था की है. मालू ने 120 लोगों के लिए रास्ते में खाने-पीने का भी प्रबंध किया है.

ये पढ़ें: बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई

बता दें कि, अपने पूर्वजों की अस्थियां लेकर जाने वाले परिजनों के लिए रास्ते में भोजन व्यवस्था और पानी की बोतल, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के दौरान पंडित को दी जाने वाली दक्षिणा भी 2100 रुपए नकद व्यवस्था मालू ने की है. इस अवसर पर मालू परिवार के प्रतिनिधि संतोष आंचलिया, मुमताज टीटी, जितेंद्र राजवी, भाजपा नेता बजरंग गुर्जर, अरविन्द इंदौरिया, अर्जुन सिंह फ्रांसा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.