चूरू. जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत पर परिजन नाबालिग को मातृ एवं शिशु अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां नाबालिग ने जब 8 माह की मृत नवजात को जन्म दिया तो परिजनों और चिकित्सकों के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज : दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली कि दूधवाखारा थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग बालिका ने मृत नवजात को जन्म दिया है, जिस पर परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई गई. पीड़िता की मां के अनुसार बेटी को पेट दर्द की शिकायत थी. दर्द कम नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में लेकर आए. यहां उसके गर्भवती होने का पता चला. उसने 8 माह के नवजात को जन्म दिया, जो मृत था.
डीएनए टेस्ट के लिए नवजात का पोस्टमार्टम : पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दूधवाखारा थाना पुलिस ने मृत नवजात को अपने कब्जे में लिया और राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नवजात का पोस्टमार्टम करवाया है.