ETV Bharat / state

मंत्री गर्ग आज रहेंगे चूरू दौरे पर, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से करेंगे मुलाकात - मंत्री सुभाष गर्ग का चूरू दौरा

राजस्थान सरकार में मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू दौरा करेंगे. इस दौरान मंत्री गर्ग जिल में ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान को लेकर जिला कलेक्टर के साथ बैठक करेंगे. साथ ही ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौराकर किसानों से मिलेंगे.

Minister Garg visit to Churu
मंत्री सुभाष गर्ग ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:59 AM IST

चूरू. तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (राज्य) और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू दौरे पर रहेंगे. प्रभारी मंत्री गर्ग सुबह साढ़े दस बजे रतनगढ़ पहुंचेंगे. बाद में दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सरदारशहर पहुंचेंगे. इन दोनों ही जगहों पर वे ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिलेंगे. इसके बाद तीन बजे चूरू जिला मुख्यालय पर पहुचेंगे, जहां जिला परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे.

मंत्री सुभाष गर्ग ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे

इस बैठक में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान और फसल बीमा और जिले में विकास कार्यों से संबंधित चर्चा की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में चार दिन पहले अचानक बदले मौसम के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. चूरू जिले में सरदारशहर, रतनगढ़ और राजगढ़ इलाके में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि और तेज बारिश से इन इलाकों के किसानों की जीरा, सरसों, गेहूं और जौ सहित कई फसलें खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें- चूरूः बालाजी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

वहीं ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने पर किसानों की ओर से मुआवजे की मांग की गई है और इसके लिए शीघ्र ही गिरदावरी करने की मांग भी की गई है. जिसके बाद ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पटवारी और तहसीलदार को भेजकर नुकसान का आकलन भी करवाया गया है.

चूरू. तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (राज्य) और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू दौरे पर रहेंगे. प्रभारी मंत्री गर्ग सुबह साढ़े दस बजे रतनगढ़ पहुंचेंगे. बाद में दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सरदारशहर पहुंचेंगे. इन दोनों ही जगहों पर वे ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिलेंगे. इसके बाद तीन बजे चूरू जिला मुख्यालय पर पहुचेंगे, जहां जिला परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे.

मंत्री सुभाष गर्ग ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे

इस बैठक में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान और फसल बीमा और जिले में विकास कार्यों से संबंधित चर्चा की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में चार दिन पहले अचानक बदले मौसम के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था. चूरू जिले में सरदारशहर, रतनगढ़ और राजगढ़ इलाके में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि और तेज बारिश से इन इलाकों के किसानों की जीरा, सरसों, गेहूं और जौ सहित कई फसलें खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें- चूरूः बालाजी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

वहीं ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने पर किसानों की ओर से मुआवजे की मांग की गई है और इसके लिए शीघ्र ही गिरदावरी करने की मांग भी की गई है. जिसके बाद ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पटवारी और तहसीलदार को भेजकर नुकसान का आकलन भी करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.