चूरू. एक छोटे से गांव से निकला युवा आज टीवी की दुनिया का चमकता सितारा बन गया है, जिस माया नगरी में हर रोज अनगिनत लोग फिल्मी दुनिया के सितारे बनने आते हैं. उसी माया नगरी में न जाने कितने लोगों के हर रोज सपने टूटते भी हैं. उसी माया नगरी में ग्रामीण परिवेश से निकले योगेश परिहार के लिए युवाओं और नौजवानों के बीच अपनी पहचान बनाना कोई आसान काम नहीं था. योगेश परिहार मूल रूप से चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव सांखू फोर्ट के निवासी हैं.
परिहार, जयपुर रंगमंच से भी जुड़े रहे हैं, वह अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट मूवी श्मशान में भी नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई, लेकिन जब अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे तो दो घंटे के इंतजार के बाद भी फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया. ऐसे में वह परेशान होकर फंक्शन से बाहर आ गए. उनके बाहर आते ही फिल्म का नाम अनाउंस हो गया. योगेश कहते हैं कि उन्हें आज तक इस बात का अफसोस है कि यदि उन्होंने थोड़ा सा धैर्य रखा होता तो अपनी फिल्म को अवॉर्ड मिलते देख पाते, लेकिन इस घटना से उन्हें सीख मिली और उन्होंने भविष्य में ऐसा फिर नहीं करने की सीख ली. योगेश मुंबई में रहकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Special: गंगानगरी किन्नू ने देश-विदेश में बनाई है खास पहचान, इस साल हुई बंपर फसल
रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर
योगेश परिहार का कहना है कि रियल लाइफ में हमें पता नहीं होता कि कल क्या होने वाला है या अगले एक घंटे बाद क्या होने वाला है. लेकिन रील लाइफ में हमें पता है कि इस सीन में अभी मैं जिंदा हूं तो अगले सीन में मुझे मरना है. उन्होंने कहा कि असल जिंदगी में लोगों के मन में पुलिस के लिए एक धारणा रहती है कि पुलिस अपराध होने के बाद मौके पर पहुंचती है और पुलिस लोगों को कॉपरेट नहीं करती. लेकिन हकीकत में सिचुएशन है क्या, ये हमें नहीं पता. उन्होंने कहा कि एक बड़े एरिया में एक पुलिस थाना और उस एक पुलिस थाने में एक वाहन और अगर दो तीन जगह क्राइम हो गया तो पुलिस एक स्थान के अलावा दूसरे अपराध होने वाले स्थान पर कैसे समय पर पहुंचेगी.
मुंबई जाने वाले युवाओं को परिहार का संदेश
फिल्म इंडस्ट्री में जमीन तलाशने वाले युवाओं को योगेश परिहार ने कहा कि अगर आप इस फील्ड में आना चाहते हैं और एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले ट्रेनिंग लें और सीखें. उसके बाद में ही आप मुंबई जाएं, नहीं तो केवल भटकना ही पड़ेगा और आर्थिक नुकसान भी आपको उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी बहुत सी लोकेशन और ऐतिहासिक जगहें हैं. जहां हम फिल्म शूट कर सकते हैं. अगर सरकार और अधिकारी हमारा साथ दें और सहयोग करें तो आने वाले दिनों में मुंबई का रुख राजस्थान की ओर हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो यहां के कलाकारों को भी अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: जिन क्रांतिकारी पत्रकार के किसान आंदोलन से घबरा गए थे अंग्रेज, उनको गांधी के लिखे पत्र होंगे सार्वजनिक
थियेटर अवार्ड से सम्मानित है परिहार
क्राइम पेट्रोल में पुलिस इंस्पेक्टर का अभिनय करने वाले योगेश परिहार थिएटर एक्टर अवार्ड से सम्मानित हैं. इसके अलावा जी टीवी के सीरियल कलेक्टर साहब, शॉर्ट फिल्म श्मशान, सोनी टीवी के सीरियल मन में विश्वास है, स्टार भारत के सीरियल सावधान इंडिया में अभिनय कर चुके हैं और श्री राम राघवन की फिल्म 21 में वह काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी राजस्थान में ही चल रही है.