चूरू. देश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. हाल ही में चूरू के जिला मुख्यालय पर 3 और सरदारशहर में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं. दोनों शहरों में चिकित्सा विभाग की कुल 51 टीमें आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के नेतृत्व में सर्वे कर रही हैं.
चूरू शहर में कुल 32 टीम तो सरदारशहर में 19 टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. अब तक इन टीमों ने चूरू शहर में करीब 11 हजार और सरदारशहर में साढ़े 9 हजार लोगों का सर्वे किया है. दोनों ही शहरों ने 3200 से ज्यादा घरों में सर्वे किया जा चुका हैं.
48 सैंपल भेजे गए बीकानेर
आपको बता दें कि जिले में बुधवार को 7 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, गुरुवार को 48 व्यक्तियों के सैंपल जांच को लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजे गए हैं. इन 48 सैंपल में से 32 नमूने सरदारशहर तो 34 सैंपल चूरू के हैं. इससे पहले भेजे 2 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई, जिसके चलते दोनों व्यक्तियों के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया.
ये पढ़ें: चूरू में 7 Corona Positive केस आने के बाद डोर टू डोर सर्वे शुरू
चिकित्सा विभाग के अनुसार 48 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार तक आ जाएगी. चूरू और सरदारशहर से भेजे गए 48 सैंपल अब तक एक दिन में भेजे गए सैंपल की सबसे बड़ी संख्या रही है.