चूरू. जिले में कोरोना वायरस के एक दिन में 7 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इलाकों में डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सुभाष चौक, धोबियांन चौक, नई सड़क और सफेद घंटाघर सहित कई इलाकों में सर्वे किया है. बता दें कि सरदारशहर में 4 और शहर में 3 पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी लोग दिल्ली मरकज कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चूरू लौटे थे.
17 को किया था क्वॉरेंटाइन
चूरू और सरदार शहर में रह रहे 17 लोगों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया था. इनमें से 9 लोग चूरू में एक मस्जिद में रह रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इलाके में सघन सर्वे का काम शुरू कर दिया तो वहीं प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को कम करने के मकसद से कर्फ्यू भी लगा दी है.
पढ़ेंः Corona War Room में 'War', जयपुर के रामगंज में व्यवस्थाओं को लेकर 2 IAS आमने-सामने
यह जानकारियां ले रहे है
कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम आंकड़े जुटा रही है कि संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों से मिले, इसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है. तो वहीं इलाके के घरों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति खांसी जुकाम से पीड़ित तो नहीं है और पिछले दिनों में कितने लोग इस इलाके में विदेश और दूसरे राज्यों से आए हैं.