चूरू. जिला मुख्यालय पर फिर से कोरोना की दस्तक के बाद अलर्ट हुए जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव आए लोगों की हिस्ट्री पता करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. दरअसल, चूरू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 मई और दूसरा 6 मई को सामने आया है. दोनों प्रवासी हैं और सूरत से आए बताए जा रहे हैं.
इनमें से एक की हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को डाउटफुल लगी तो शनिवार को दोनों के परिजनों के सैंपल लिए गए. साथ ही उन लोगों की भी जानकारी जुटाई गई, जो इनके परिवारों के संपर्क में थे और जिनका अक्सर घर आना जाना था. चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग की टीमें शनिवार को दोनों कोरोना पॉजिटिव की हिस्ट्री खंगालने में दिनभर जुटी रहीं.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जयपुर के युवाओं ने बनाया Contactless Attendance System
बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गोरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए दोनों युवकों के 33 परिजनों के सैंपल शनिवार को लिए गए हैं. साथ ही शनिवार को चूरू शहर से कुल 106 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें अधिकतर प्रवासी हैं. बीसीएमओ के मुताबिक अब जो भी प्रवासी बाहर से आएगा, उसे फौरन क्वॉरेटाइन सेंटर भेजा जाएगा.
बता दें कि अब तक जो भी प्रवासी आ रहे थे, उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा था. लेकिन, शुक्रवार को दो प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये निर्णय लिया गया है.