ETV Bharat / state

चूरू जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कहा...सब कोरी अफवाह

चूरू में रविवार को डेंगू वार्ड फुल होने और मरीजों के भर्ती के लिए बेड उपलब्ध नहीं होने की अफवाह तेजी से फैल गई. इसपर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार अन्य डॉक्टरों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और तो व्यवस्था चाकचौबंद दिखी. उन्होंने मरीजों के लिए बेड उपलब्ध न होने की सूचना को अफवाह बताया.

चूरू जिला अस्पताल, डेंगू वार्ड , डेंगू मरीज , Churu District Hospital, dengue ward, dengue patient
डेंगू मरीजों के बेड न होने की फैली अफवाह
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:57 PM IST

चूरू. बदलते मौसम के साथ जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को जिला अस्पताल में डेंगू रोगियों को बेड उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. जिला अस्पताल पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने इस खबर को कोरी अफवाह करार देते हुए बेड सहित सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध होने का दावा किया.

प्राचार्य ने कहा कि किसी ने अस्पताल और प्रसाशन को बदनाम करने के लिए साजिश की है. दरसल रविवार को किसी ने प्रशासन को जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीज को बेड नहीं मिलने की सूचना दी. अफवाह यह भी फैलाई गई कि बढ़ते डेंगू के मरीजों के बाद जिला अस्पताल में वार्ड फुल हो चुके हैं और मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड ही नहीं बचे हैं.

डेंगू मरीजों के बेड न होने की फैली अफवाह

पढ़ें: चिकित्सा विभाग की अलग थ्योरी, एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव और एंटीबॉडी में नेगेटिव आने पर नहीं मानते मरीज को डेंगू पीड़ित

जानकारी मिलने पर तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एफएच गौरी और डॉ. बीएल नायक अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल में करीब 100 बेड आरक्षित किए हुए हैं. मरीज को बेड नहीं मिलने की खबर को कोरी अफवाह करार देते हुए बताया कि मौसमी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित कुल 36 भर्ती मरीजों में से 33 संदिग्ध हैं.

चूरू. बदलते मौसम के साथ जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को जिला अस्पताल में डेंगू रोगियों को बेड उपलब्ध नहीं होने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. जिला अस्पताल पहुंचे कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने इस खबर को कोरी अफवाह करार देते हुए बेड सहित सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध होने का दावा किया.

प्राचार्य ने कहा कि किसी ने अस्पताल और प्रसाशन को बदनाम करने के लिए साजिश की है. दरसल रविवार को किसी ने प्रशासन को जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीज को बेड नहीं मिलने की सूचना दी. अफवाह यह भी फैलाई गई कि बढ़ते डेंगू के मरीजों के बाद जिला अस्पताल में वार्ड फुल हो चुके हैं और मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड ही नहीं बचे हैं.

डेंगू मरीजों के बेड न होने की फैली अफवाह

पढ़ें: चिकित्सा विभाग की अलग थ्योरी, एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव और एंटीबॉडी में नेगेटिव आने पर नहीं मानते मरीज को डेंगू पीड़ित

जानकारी मिलने पर तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एफएच गौरी और डॉ. बीएल नायक अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल में करीब 100 बेड आरक्षित किए हुए हैं. मरीज को बेड नहीं मिलने की खबर को कोरी अफवाह करार देते हुए बताया कि मौसमी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित कुल 36 भर्ती मरीजों में से 33 संदिग्ध हैं.

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.